बॉलीवुड जगतके सुपरस्टार्स के खबरें आप सब जान पा रहे हैं । आप इस खबरें के दौरान सुपरस्टार सलमान खान के बारे में कुछ खबरें जान पाएंगे । आप सब सुपरस्टार सलमान खान को जानते होंगे । ये सुपरस्टार ने कई सारे फिल्म में अभिनय करते है । रामनगर में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन । अंबानी परिवार और दोस्तो संग जमकर बनाया जश्न । रंग बिरंगी रोशनी से नहाया जामनगर का आसमान । रंगारंग ड्रोन शो पर तालियां बजाते दिखे मेहमान । साल 2025 की यादों को पीछे छोड़ते हुए साल 2026 की रंगारंग शुरुआत हो चुकी है । बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की रंगारंग न्यू ईयर सेलिब्रेसन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।सलमान खान की फैंस को इतंजार था न्यू ईयर सेलिब्रेशन का । सलमान खान ने नई साल की शुरुआत जामनगर में किए हैं ।

अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के बाद सलमान खान ने पूरा परिवार और करीबी दोस्तों के साथ जामनगर गए थे । रिलायंस कंपनी के मालिक और सबसे अमीर बिजनेसम्यान मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने इस बार अपनी जामनगर स्थित अपने फॉर्म हाउस में स्टार स्टडी न्यू ईयर विश होस्ट किए थे । हर साल की तरह अंबानी ने इस साल को यादगार मनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी । पार्टी को खास बनाने के लिए सब कुछ करे । अब न्यू ईयर की झलक कुछ सामने आई हुई हे । अब सलमान खान और अंबानी ने एक साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का कुछ इनसाइड झलक सामने आई हुई है ।
31 दिसंबर की रात रंगीन आतिशबाजी और ड्रोन शो से जगमगाता उठा जमकर के आसमान । इस वीडियो को सलमान खान की करीबी दोस्त जोड़ी पटेल और कुमोद राणे ने शेयर किया है । अब ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है । इस फोटो में सलमान, कुमोड और उनके परिवार भी नजर आ रहे हैं । सलमान खान ने ब्लॉक टाइट टी शर्ट और जीन्स पैंट पहने हुए नजर आ रहे थे । वो बेहद खूबसूरत लग रहे थे । इस तसबीर में सलमान खान की बहन अर्पिता को कुमोद के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं । नई साल की जश्न के लिए अम्बानी ने ड्रोन शो का आयोजन किया था । जामनगर के आसमान पर कई ड्रोन जगमगाए ।

कभी एरोप्लेन तो कभी पंखी और कभी प्रभु गणेशजी भी नजर आए । अंबानी परिवार की नई साल सेलिब्रेट का फोटो सामने नहीं आई है । एक्टर सलमान खान के समेत कई कलाकार वहां पर उपस्थित थे । और ये कलाकार ने बेहद अच्छी तरह से न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है । अंबानी परिवार के साथ कई सारे सेलिब्रिटीज इस नई साल की स्वागत कर रहे हैं । एक्टर सलमान खान के साथ एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा और आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी यही दिखे गए । अब इसको लेकर हर जगह चर्चा हो रही है ।
