आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतके कलाकारों के बारे में भी खबर आ रही है । आप सभीने तो एक्टर अर्जुन बिजलानी को जानते होंगे । अब उनको लेकर कुछ खबरें सामने आ रही है । आंखों में आंसू और चेहरे पर खामोशी । पंच तत्व में विलीन हुए अर्जुन बिजलानी की ससुर । रोते बिलखते हुए बेटी को लगाया गले । एक्टर अर्जुन बिजलानी ने निभाया बेटे का फर्ज । ससुर की अर्थी को दिया कंधा । एक्टर की पत्नी पर टूटा दुखों की पहाड़ । पापा के पार्थिव शरीर को निहारा । और दुख से रो पड़े । बांस की मौत का नाती को लगा सदमा । मातम में बदली बिजलानी परिवार की खुशियां ।

नए साल की शुरुआत जहां खुशियां जश्न और मुस्कुराहटों के साथ हुई थी । वहीं अर्जुन बिजलानी के परिवार के लिए ये नई साल ना भूल पाने गहरी शोक में बदल गया । साल 2026 की शुरुआत एक्टर और उनके परिवार के लिए मनहूस साबित हुए । ये साल की शुरुआत बेहद दुख दिए जिसको वो कभी भूल नहीं पाएंगे । जहां अर्जुन बिजलानी और उनके बीबी और बेटे के साथ दुबई में नई साल का जश्न मनाने वाले थे । वहीं किसे पता था कि उनके खुंडियां पलक झपकते ही मातम में बदलने बाला है । उनके सारे खुशियां पीछे छोड़ कर भारत में चले आए । किसी ने भी नहीं सोचा था कि साल की शुरुआत बेहद दर्दनाक होगा । जहां जश्न और खुशी से नई साल की शुरुआत होने वाला था ।वहां दुख का पहाड़ गिर गया ।
नई साल की शुरुआत इतना दर्दनाक होगा और सभी के आंखों में आंसू दिखने को मिल रहा हे । अर्जुन बिजलानी की ससुर की निधन 1 जनवरी को हो गया था और उनके निधन के बाद गहरी खामोशी लिए एक्टर ने अपनी ससुर को अंतिम बिदाई दी । अर्जुन बिजलानी के ससुर की निधन पूरा परिवार को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है । अंतिम संस्कार का मंजर इतना भावुक और दिल दहला देने वाला था जो वहां उपस्थित हर सॉक्स की आंखों में दिख रहा आंसू बता रहा है । आंसुओं के बीच अर्जुन ने अपने ससुर को कंधा दिया । और ससुर के निधन खबर उनके ऊपर बेहत दुख दिया है । उन्होंने बेटे होने का फर्ज निभाया । पत्नी नेहा पर जैसे दुखों का पहाड़ गिर गया ।

वो अपने पिता को आखिर बार दिख रहे हैं और वो ऐसे तक खामोशी हो गए जिसको लेकर फैंस भी बेहद दुख प्रकाश करते हैं । फैंस ने ये सब सुनकर हैरान हो गए और दुखों में टूट सा गए हैं । उनके नाती जब यहां सब दिखा तो छोटे बचे की आंखों पर भी मायूसी नजर आई है । अंतिम संस्कार के दौरान पूरा माहौल में सन्नाटा पसारा हुआ था । और वहां सिर्फ सिसकियों और रोना की आवाज सुनने को मिलता था । इस मुश्किल में भी कई सारे टीबी एक्टर और एक्ट्रेस को देखने को मिले । इस नई साल की शुरुआत उनके लिए दर्दनाक और दुख भरा रहा है । फैंस भी ये खबर पाकर दुख जताते हुए नजर आए । अब ये खबर सुनकर हर कोई मायूस हो रहा है ।
