आप सभीने क्रिकेट किंग विराट कोहली को जानते होंगे । ये सेलिब्रेटी को सब लोग जानते हैं । अब इस सेलिब्रेटी को लेकर को च खबरें आई हुई है । अब सभीने इस वीडियो के दौरान बेहत सारे बातें जान पाएंगे । क्रिकेटर विराट कोहली की भांजी को लेकर अब खबर आ रही है । विराट कोहली की भांजी अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है । बेहद ग्लैमरियस है विराट कोहली की लाडली भांजी । खूबसूरती में देती है बॉलीवुड एक्टर को टक्कर । मामी अनुष्का शर्मा की पार्टी पर लगाई चार चांद । 19 साल की उम्र में है विराट कोहली की भांजी । 19 साल की महक ढींगरा के फैंस हुए सारे । सब उनके दीवाने हुए । मां भावना से भी निकली चार कदम आगे ।

मिनी ड्रेस में महक ने दिखाया हीरोइन जैसा अंदाज । विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने करीबी और दोस्तों और परिवार के साथ साल 2026 का स्वागत किया । पार्टी प्राइवेट जरूर थे लेकिन शानदार था । अब ये पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । विराट और अनुष्का के बाद अगर किसकी चर्चा हो रही है तो वो कोई और नहीं विराट कोहली की भांजी है । विराट कोहली की बड़ी बहन भावना कोहली की बेटी महक ढ़ींगरा है । 19 साल की उम्र में अपनी खूबसूरती से फैंस को दीवाने कर दिए हैं । पार्टी में उठाई गई फोटो में जैसे महक ने चार चांद लगा दी । अब ये बेहद बायरल हो रहे हैं । महक की कॉन्फिडेंट और एलगेंट लुक देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि यह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं ।
उनकी स्माइलिंग और बॉडी लैंगुएज और स्माइल बेहद सुंदर हे । लोगों की निगाहे उनपर से हटी ही नहीं । लोग कहे रहे हे कि विराट कोहली की भांजी महक ने अनुष्का शर्मा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं । अनुष्का की क्लास और ग्रेस अपनी जगह है । लेकिन महक की यूथफुल एनर्जी और क्रिसनेस ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है । महक की मां भावना भी सोशल मीडिया पर अपनी लाइमलाइट को लेकर चर्चा में रहे रही है ।अब उनकी बेटी को लेकर हर कोई चर्चा कर रहा है । अब सब बोल रहे हैं कि महक अपनी मां से चार कदम आगे है । चाहे फैशन सेंस हो या प्रेजेंस हो या कैमरे पर कॉन्फिडेंस जहां भावना हमेशा सॉफ्ट और एलिगेंट लुक में नजर आती है ।

वही महक मॉर्डन बोल्ड और ट्रेंडी आउटफिट में दिखाई देती है । जैसे ही विराट कोहली की फैमिली फोटो सामने आई हुई है उर फोटो देखते देखते ही वायरल हो रही है । विराट और अनुष्का की पार्टी में महक की उपस्थित इस पार्टी का जश्न को दी गुना बढ़ा दिया है । तसबीर में पूरा परिवार खुश और रिलैक्स और पॉजिटिविटी में डूबा हुआ हुआ नजर आ रहा है । पार्टी में सब ब्लॉक कलर की आउटफिट पहने हुए नजर आ रहे थे । लेकिन महक शॉर्ट ड्रेस में बेहद अलग ही नजर आए । विराट कोहली का कुल अंदाज और अनुष्का शर्मा का क्लासी लुक और महक की ग्लैमर तीनों का कांबिनेशन सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है ।
