आप सब बेहत कुछ खबरें सोशल मीडिया के दौरान जान पा रहे हैं । आप सभीने तो बॉलीवुड के साथ साथ टीबी एक्टर और एक्ट्रेस की खबरें भी पा रहे हैं । अब इस वीडियो के दौरान आप सब टीबी एक्ट्रेस तारा सुतारिया के बारे में बेहत कुछ बातें जान पाएंगे । तारा सुतारिया के लब लाइफ को लेकर अब चर्चा आ रही है । एक्ट्रेस तारा सुतारिया कपूर खानदान से पहाड़िया तक अधूरे रहे गए प्रेम कहानी । तारा की प्रेम कहानी अब अधूरी रह गई है । तारा की लब स्टोरी बना गॉसिप का हट न्यूज । लब लाइफ में नहीं चमक पाई तारा सुतारिया । छह में से एक भी नाम बना एक्ट्रेस के लिए परमानेंट । तारा सुतारिया की लब बार बार हुआ फेल ।पंजाबी सिंगर एपी ढीलो संग तारा का प्यार सुनने को मिल रहा था और फिर बीर पहाड़िया संग तारा सुतारिया का प्यार अब सुनने को मिल रहा है ।

एपी ढीलो से लेकर बीर पहाड़िया तक एक्ट्रेस की लब स्टोरी फेल के खबरें अब सामने आ रही हैं । इनके संग ब्रेकअप की खबरें अब सामने आ रही है । जहां एक वायरल मोमेंट बीर संग तारा का ब्रेकअप का कारण बन गया जिसे हर कोई सुनने पर हैरान हो गया । अब तारा सुतारिया की बातें अब हर जगह आ रही है । तारा और उनके साथ अनेक नाम जुड़ा लेकिन कोई भी उनके साथ नहीं रहे । बीर पहाड़िया तारा सुतारिया संग ब्रेकअप की खबरें अब सुर्खियों में है ।तारा और बीर ने मार्च 2024 के आसपास डेट करना शुरू किया । कुछ दिनों बाद अपनी रिश्ते को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल किया । तारा पहाड़िया खानदान की बहु बनने वाली थी ये बात तो सभी जानते थे लेकिन ये बात हुई नहीं ।
तारा को परमानेंट प्यार मिल गया है ये सब कहते थे । और उनके ब्रेकअप हो गया और अब दोनों अलग हो गए हैं । एपी ढीलो और तारा सुतारिया प्यार में थे । दोनों एक म्यूजिकल से प्यार में पड़े थे और उनके ब्रेकअप भी हो गया था । और एक सॉक्स हे रोहन मेहरा । रोहन मेहरा जो एक्टर बिनोद मेहरा के बेटे हैं । तारा सुतारिया उनको भी लब कर रहे थे । तारा जब स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में रोल प्ले कर रहे थे । तब उनके बीच प्यार हुआ था लेकिन उनके भी कुछ कारणों के साथ ब्रेकअप हो गया था । और उसके बाद और एक सॉक्स से भी तारा प्यार करती थी । ये सॉक्स हे आदर ।

आदर से साल 2019 में तारा ने प्यार किया था । उनके प्यार बेहत सीरियस था और उनके बीच सबकुछ ठीक था । और दोनों ने साल 2023 में अलग हो गए । सबसे बड़ा झटका फैंस को तब लगा था जब आदर ने तारा की सहेली से शादी करे । रैपर बादशाह के साथ भी तारा का नाम जुड़ चुका है । आदर के बाद बादशाह के साथ तारा प्यार करती थी लेकिन उनके प्यार आगे नहीं बढ़ा । और एक नाम आता है ईशान खट्टर । दोनों की अफवाहें ज्यादा समय तक नहीं चली । उनके फ्लॉफ लब स्टोरी की लिस्ट बेहत बड़ा है ।
