आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । आप सभीने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतके सुपरस्टार सैफअल्ली खान को जानते होंगे । और इसके साथ साथ आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतके एक्ट्रेस करीना कपूर को भी जानते होंगे । ये दोनों को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं । आगे आगे सैफ और करीना जा रहे हे और उनके पीछे पीछे तैमूर और जय । नैन के भरोसे में सैफ ने छोड़े बच्चे । पैप्स के भीड़ ने स्टार किड्स को घेरा । सहमा और घबराए नजर आए 5 साल की जय । बच्चों को ऐसे हालात में देख कर करीना ने बेटे को गाड़ी में बैठाया । ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है । अब फैंस रॉयल कपल की क्लास लगा रहे हैं ।

अब बॉलीवुड सिनेमा जगतके सुपरस्टार सैफल्ली खान और करीना कपूर फिर सुर्खियों में आगए हैं । न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने के लिए ये कपल बाहर गए थे । और अब वो फिर वापस आ गए हैं । ये खूबसूरत कपल अब मुंबई लौट आए हैं । जैसे ही सैफ और करीना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए । पेपराजी की भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया । साथ में उनके दोनों बेटों भी सामने आए । तैमूर और जय भी वहां मौजूद थे । जो हमेशा लोगों की ध्यान अपनी तरफ खींच रही है । इस बार सोशल मीडिया की नज़रें किसी क्यूट मोमेंट पर नहीं बल्कि इस डिस्टेंस मोमेंट पर टिक गई । इस वीडियो में करीना और सैफ आगे जा रहे हैं ।और उनके पीछे पीछे तैमूर और जय नैनी के साथ आ रहे हैं ।
नेटीजंस को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं था और ट्रोलिंग शुरू हो गई । अब बात आ रही है कि जब पेपराजी ने भीड़ जमाई थे और उस भीड़ में दोनों बेटों तैमूर और जय को नैनी के भरोसा छिड़ना कितना सही है ? इस वीडियो को दिख कर यूजर्स कमेंट करे कि पेरेंट्स होने के नाते सैफ और करीना को बच्चों के और करीबी होना चाहिए था ।अब इस वीडियो को लेकर ट्रॉल अभी भी नहीं रोके । सोशल मीडिया पर कमेंट्स की लाइन लग गई है । एक यूजर्स कहे रहे हे जेह कितना डरावना लग रहा है । और एक यूजर्स ने कहा सैफ करीना बच्चों को साथ लेकर क्यों नहीं चल रही हैं । ईसीबीच और एक यूजर्स ने लिखा बच्चों को नैनी के भरोसा छोड़ दिया ।

कई यूजर्स ने इस वीडियो के तुलना किसी और सेलिब्रेट पेरेंट्ससे कर दिए । अब कुछ लोगों ने कहा कि ये सिर्फ कुछ सेकेंड की वीडियो है और इस कुछ सेकेंड की वीडियो को लेकर उनपर जज करना ठीक नहीं है । कुछ लोगों ने बोला कि एयरपोर्ट पर सिक्युरिटी मौजूद होते है और नैनी बच्चों को संभालते पूरी तरह ट्रेंड भी होते हैं । जो आगे होता है कैमरा की नजर उन्हीं पर सबसे ज्यादा होती हैं । तैमूर और जय के साथ हमेशा सैफ और करीना रहते हैं । वो स्कूल फंक्शन हो या कोई और काम में दोनों बेटों के साथ साथ ये एक्ट्रेस और एक्टर नजर आते है । लेकिन अब आई हुई बातों पर करीना या सैफ कोई भी कुछ नहीं कहा है ।
