बॉलीवुड सिनेमा जगतके सुपरस्टार रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण को आप सब जानते होंगे । ये कलाकार को लेकर बेहद कुछ खबरें अब सामने आ रही है । अब रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण और उनके बेटी दुआ को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं । अब एक्टर रणबीर सिंह प्रोटेक्टिव फादर के मूड में नजर आए । एयरपोर्ट पर बने दुआ की शील्ड । पेपराज के कैमरा से बेटी को बचाया । ढाल बनकर खड़े हो गए दुआ के पापा । एयरपोर्ट पर लगाई पैप्स की क्लास । दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह अब फिर से सुर्खियों में आए हैं । इस बार सुर्खियों की वजह कोई फिल्म नहीं है और ना कोई स्टेटमेंट है ।

उनका परफेक्ट पेरेंट्स मोमेंट है । नई साल के लिए रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण अमेरिका गए थे । अब वो मुंबई लौट कर आए हैं । क्रिसमस, न्यू ईयर और दीपिका के बर्थ डे ये तीनों खास पल को सेलिब्रिटीज ने न्यूयार्क में सेलिब्रेट किया है । इसी बीच दीपिका पादुकोण ने अपने बेस्ट फ्रेंड स्नेहा रामचंद्र की शादी भी अटेंड कीए । अब दीपिका और रणबीर सिंह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए । और जब इन्हें पेपराजियो ने दिखा तो उन्हें चारों तरफ घेर लिया । कैमरा क्लिक होने लगे, वीडियोज बनने लगे और सबकुछ ठीक था । हमेशा की तरह दीपिका पादुकोण ने सिंपल और एलिजेंट लुक में नजर आए ।रणबीर सिंह अपने कुल और कैजुअल अवतार में दिखे गए ।
लेकिन ईसीबीच माहौल तब बदल गया जब पैप्स की नजर कपल की बेटी दुआ पर पड़ी । रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण पहले ही अपने बेटी दुआ की चेहरा सोशल मीडिया पर रिबेल कर चुके हैं । लेकिन उसके बाबजूद कपल अपनी बेटी ओ को पैप्स के कमेरों से दूर रखता है । जैसे ही दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा गया तो दीपिका पादुकोण ने कार की तरफ जाते हुए दिखाई दे रही थी । और वहां रणबीर सिंह कैमरा को दूर कराते हुए और पैप्स को दूर करते हुए दिखाई दे रहे थे । और वहां रणबीर सिंह को प्रोटेक्टिव मूड में दिखे गए । जब पैप्स ने दुआ को कैमरा में आनने का कोशिश कर रहे थे तब पैप्स के सामने रणबीर सिंह प्रोटेक्टिव मूड में आ गई ।

रणबीर सिंह दुआ की कोई फोटो ना ले जाए ऐसे बोल रहे हैं । अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । रणबीर अपने बेटी के सामने प्रोटेक्टिव फादर बन गए हैं । अब ये सब देखकर यूजर्स ने कमेंट किया है । कोई यूजर्स लिखा कि ये बेहद अच्छा बात है और कोई यूजर्स ने लिखा कि ये ज्यादा हो रहा है । और कोई रणबीर सिंह को तारीफ कर रहे हैं तो कोई कुछ बोल रहा है । अब दीपिका और रणबीर दोनों नई साल सेलिब्रेशन के बाद अब नजर आ रहे हैं । अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।
