आप सभीने सोशल मीडिया में बेहत सारे खबरें पा रहे है । आप सब इस वीडियो में एक ऐसे एक्ट्रेस के बारे में जान पाएंगे जिसको लेकर हर कोई अब बोल रहा है । ये एक्ट्रेस को लेकर अब हर जगह बातचीत हो रही है । 21 की उम्र में जहां लोग करियर की शुरुआत कर रहे होते हैं । वही यह एक्ट्रेस ने अपनी लक्जरी लाइफ को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है । इस एक्ट्रेस की लक्जरी लाइफ के बारे में सुनकर सब हैरान हैं । करोड़ रुपए की आलीशान बंगले है उनके पास । और ये एक्ट्रेस के पास बेहत सारे चीजें हैं जिसको सुनकर सब हैरान हो जाएंगे । और ये बात आप सब जान पाएंगे । इस कम उम्र में हासिल की गई यह शाही ठाटवा किसी सपने से कम नहीं लगती ।

यह सब सुनकर आपकी मन में सवाल आ रही है कि ये एक्ट्रेस कौन है जिसके पास इतना सारा धन संपति है । ये सब सुनकर आपके मन में जो प्रश्न सब आ रहे है उसका जवाब और इस एक्ट्रेस के बारे में सारी खबरें आप सब जान पाएंगे । ये एक्ट्रेस टीबी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस है । और ये एक्ट्रेस भी बिग बॉस 19 की कॉन्टेंट्स हे । ये एक्ट्रेस अशनूर कौर है । भले ही सलमान खान की सो अब खत्म हो गया है । लेकिन ये एक्ट्रेस अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । ये एक्ट्रेस कभी अपनी कंट्रोभरसी को लेकर चर्चा में आ रही है ।तो कभी अपनी लाइफ को लेकर चर्चा में आ रही है । हाल ही में तान्या मित्तल अपने ग्वालियर वाले आलीशान घर की झलक दिखाई थी ।
और उन्होंने अपने सारे राज से पर्दा भी उठाया जिसके झूठे दबें बिग बॉस के घर में किया करते थे । अब तान्या मित्तल के बाद एक्ट्रेस आशानुर कौर ने भी अपने घर की झलक दिखाई है । और अब ये सब को लेकर हर कोई दंग रहा गया है । अब जब इनके घर की तस्वीरें सामने आ रही है तो सब उनके घर के बारे में बात कर रहे है । 21 साल में अनुनूर कौर ने जो मुकाम हासिल किए हैं जो बेहत खास है । एक्ट्रेस की मुंबई वाला घर कहीं आलीशान बंगले से कम नहीं है । हाली में उन्होंने उनके घर का एक हाउस टोर वीडियो शेयर किए थे । उन्होंने उनके लॉबिंग रूम से लेकर बेडरूम और किचेन के साथ साथ अपने फुटवेयर को भी दुखाया ।

उनके घर की डेकोरेट बेहत खास है और लोगों ये सब देखकर बेहद खुश है । और लोगों ने कहा है कि यह तान्या मित्तल से भी धनी हैं । उनके फ्रिज और सेंसर वाली चिमनी ने भी लोगों का ध्यान खींचा । उनके घर में एक मिनी बार भी है जिसका वो खुद डिजाइन किए हैं । उनके घर के फर्नीचर से लेकर सारे चीज रॉयल है । और ये सब बेहद दामों वाले हैं । एक्ट्रेस का पूरा घर वाइट क्रीम बेस्ट है । जो बेहत अच्छी लुक दे रहा है । बल्कुनी एरिया बेहत खास हैं और इसमें ज्यादा टाइम असुनुर स्पेंड करते हैं । अब इनके सारे फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । उनके संपति 16 से 24 करोड़ की है ।
