आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे खबरें जान पा रहे हैं । बॉलीवुड जगतके एक्टर और एक्ट्रेस की खबरें भी सामने आ रही है । अब इस वीडियो के दौरान आप सभीने बेहत कुछ बातें जान पाएंगे । आप सभी तो एक्ट्रेस नीतू कपूर को जानते होंगे । ये अभिनेत्री को लेकर अब कुछ खबर सामने आई हुई है । बेटी और दामाद संग झूमि नीतू कपूर । न्यू ईयर की जश्न में आलिया और रणबीर कपूर नहीं दिख गए । अब खबर आ रही है कि नीतू कपूर अपने बहु, बेटे और पोती को कहां छोड़ आए ? नीतू लाडले रिधिमा संग नई साल की स्वागत किए । उन्होंने अपने दामाद के संग पोज पर पोज दिए नजर आए । नया साल 2026 कपूर परिवार के किए अलग अलग सहरों और खास रिश्तों के नाम रहा ।

नीतू कपूर ने अपने बेटी रिधिमा और दामाद भरत साहनी के साथ दुबई में नई साल की जश्न मनाती हुई नजर आ रही है । और आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी बेटी राह के साथ जामनगर में सादगी भरी अंदाज में नई साल का स्वागत किया । अब कपूर परिवार की जश्न की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । इन फोटो में नीतू कपूर न्यू ईयर सेलिब्रेट के मूड में दिख रही थी । नीतू कपूर की बेटी रिदिमा साहनी के संग उनकी बॉन्ड हमेशा चर्चा में रहता है । इस बार भी मां और बेटी की जोड़ी ने नई साल को खास बना दिया । नीतू कपूर और उनके बेटी और दामाद संग बेहत फोटो उठाई ।तीनों ने पोज देते हुए फ़ोटो उठाए । उन्होंने मुस्कुराते हुए फ़ोटो उठाए और नाचतेगाते हुए न्यू ईयर सेलिब्रेट भी किया ।
इसी बीच रिधिमा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । वो अपनी सिंगिंग टैलेंट से अपनी करीबियों को खूब एंटरटेनमेंट किए । ये खबर आने के बाद सब कहे रहे हैं कि नीतू कपूर इस नई साल में अपनी बेटे, बहु और पोती से थोड़ी दूरी रख कर रिधिमा को वक्त देने का फैसला किया था । ये दुबई ट्रिप पूरी तरह फैमिली के लिए थी जहां पूरी तरह नीतू अपनी बेटी और दामाद के साथ रिलैक्स करती हुई नजर आई और साल 2026 का स्वागत करती हुई नजर आई । आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी नई साल की जश्न को पूरी तरहसे प्राइवेट रखा ।

आलिया, रणबीर अपने बेटी के साथ जामनगर में थे । जहां उन्होंने अंबानी परिवार और बॉलीवुड के कई सितारों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया । इस तरह एक परिवार की सदस्य अलग अलग जगह पर दिखाई दीए । लेकिन सबकी खुशी और जश्न की भावना एक समान है । कपूर परिवार ने दिखा दिया कि जश्न का मतलब सिर्फ ग्लैमर नहीं बल्कि अपनों के साथ बिताया गया क्वालिटी टाइम भी होता है । अब कपूर परिवार की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । इसी बीच नीतू कपूर को अल ब्लाक में दिखा गया और उनकी आउटफिट को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है ।
