आप सभीने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सारे खबरें पा रहे हे । अब इस वीडियो के दौरान आप सभीने राहु और केतु के बारे में जान पाएंगे । इस वीडियो में राहु ओर केतु आपकी चाल बताने को आ रही है । राहु और केतु दोनों छाया ग्रह है । राहु के बारे में कहा जाता है कि राहु पापी ग्रह है और केतु ग्रह के बारे में भी बेहत कुछ कहा जा रहा है । केतु ग्रह मोक्ष, आध्यात्मिक, और वैराग्य का कारक माना जाता है । राहु और केतु अगर सही जगह पर बैठे तो किस्मत ही बदल जाता है । आज अपने अपनी राशि के मुताबिक राहु और केतु की स्थिति जान पाएंगे । राहु और केतु केतु कौनसी स्थिति में बैठेने से आपकी उन्नति होगी इस बारे में आप जान पाएंगे ।

आप सोच रहे हैं कि ये बात आपकी भविष्यवाणी पर बात करेंगे लेकिन ये सब कुछ नहीं है ये बात बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई है । आप सभीने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतके एक्टर पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा को जानते होंगे । ये कलाकार बेहद सारे फिल्म करे है । आप सभीने इस कलाकार को लेकर आई हुई बातें जान पाएंगे । इसने से एक कलाकार राहु और एक केतु हे । ये कलाकार यहां आ गए हैं तो इसका मतलब कुछ होगा । उन्होंने अपनी फिल्म प्रोमोशन के लिए आए होंगे और इनके बारे में बात करेंगे । सभी राशियों को लेकर ये कलाकार कुछ कहेंगे । मेष राशि के लिए अब राशिफल कुछ ऐसा है । मेष राशि में प्रवेश करने वाला है राहु ।और राहु के प्रभाव से साल 2026 बेहद खास होने वाला है । ग्रह और राहु के प्रवेश से आपके धन और पीसा लाभ होगा । राहु के प्रभाव से विदेश यात्रा करेंगे ।
और केतु ग्रह के लिए कुछ खराब होगा । और प्रभु गणेश का नाम लीजिए । वृषभ राशि के लिए भी आइए खबर । आपकी घर में कमाई कम होगा और खर्च ज्यादा होगा । और केतु के आगमन के बाद यही समस्या भी देख पाएंगे । गणेशि बापा करेंगे आप की मुश्किल कम और आपको उनका नाम जप करना है । साल 2026 जनवरी में अब ये राहु और केतु ग्रह सामने आ रहे हैं । थिएटर में राहु और केतु का नाम आ रही है । अब थिएटर में ये फिल्म आ रही है । जिसको देखने के लिए वो बताएं हैं । मिथुन राशि के लिए राहु खुद खबर लाए हैं ।मिथुन राशि वाले अपने शहद पर ध्यान रखो सिर केतु भी बोले कि आपको जीवन में कुछ पाने के लिए थोड़ा जीवन में जोर करना पड़ेगा । और इसके साथ साथ सभी राशि को लेकर ये दोनों एक्टर इसी तरह भविष्यवाणी किए हैं ।

धनु राशि के लिए राहु भी बेहद सारे खुशी आ रहे हैं । 16 जनवरी को ये फिल्म आ रही हे । सारे राशि के बारे में ये सब बताने के साथ साथ बेहद सारे बातें भी बताए हैं । अब ये फिल्म की प्रमोशन ये हर टाइम कर रहे हैं । मकर राशि वाले केतु ग्रह अजाने से कुछ खराब होगा । और कुंभ राशि में राहु ग्रह अजाने से सारी समस्या आएंगे । और केतु ग्रह आजाने से खुशी थोड़ा कम मिलेगा । मिन राशि वालों के लिए भी ये राहु और केतु ग्रह बेहत सारे बातें कही हैं । ये बेहद अच्छा फिल्म है और ये फिल्म 16 जनवरी को रिलीज होगा । सभीकों ये फिल्म देखने के लिए कहे गए राहु और केतु । अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।
