बॉलीवुड जागस्तके सारे छोटे बड़े खबरें आप सब जान पा रहे हो । अब इस खबरें के द्वारा आप सभीने कुछ खबर जान पाएंगे जो सुनकर आप भी खुश हो जाएंगे । आप सभीने तो हिन्दी धारावाहिक देखते होंगे । अब टीभी धारावाहिक जगतके कलाकारों को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं । टीभी धारावाहिक के कलाकार दीपिका कक्कड को आप सभीने तो जानते होंगे । ये कलाकार बेहत अच्छा अभिनय करते हैं । इस अभिनेत्री को कैंसर हुआ है ।

अब कैंसर के बीच दीपिका ने सुनाई खुश खबर । इब्राहिम परिवार में दौड़े खुशी की लहर । केक काट कर जश्न मनाकर कपल ने दी गुड़ न्यूज । इस खुशी के मौके को लेकर अब चर्चा हो रही है ।इस खुशी खबर सुनकर दीपिका के ससुर के आंखें नम हो गई वो रो पड़े । अब बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है । ये एक्टर सिमर के नाम से मशहूर है । छोटे परदे की सिमर ऑर्फ दीपिका लिवर कैंसर से जुड़े है । लिवर कैंसर की ट्रीटमेंट अभी भी जारी है । सर्जरी के बाद भी दीपिका कक्कड़ अब भी कैंसर फ्री नहीं हुए है । लेकिन जिंदगी के चैलेंज में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने बड़ी खुश खबरी सुना दी है ।
रूहान के मम्मी पापा की गुड न्यूज को सुनने के बाद कपल को बधाईयां देना शुरू हो गया और उसके साथ ये दिनों खबरें में छा गई हैं । टीभी के एक्टर दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने आ रही खुद खबरें को सबको बता दिया । घर में एक छोटा मेहमान आने वाला है और ये बात सबको बता दिया हे । और इब्राहिम परिवार ने ये मेहमान को देखकर बेहत खुश हुएं । इब्राहिम परिवार में शामिल हुई एक नई mercedes कार । दीपिका और शोएब ने अनेक दिनों से एक कार को घर पे आने को सोच रहे थे । और एक महीने पहले ही दोनों ने ये कार बुकिंग किए थे । और अब ये कार उनके घर की एक सदस्य बन गया है ।

अब गांव मोधा से वापस लौटने के बाद ये खुश खबर रूहान के मम्मी पापा ने दिया है । ये खबर दे कर सभी को सरप्राईज कर दिए हैं ।इसी कपल ने अपनी लेटेस्ट ब्लॉग में भी अपनी इस बड़ा अचीवमेंट की झलक फैंस के साथ शेयर की है । बताते चले कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने लिए एक व्हाइट कलर की mercedes benz ई क्लास की कार खरीद लिए । दोनों ने अपने इस नए गाड़ी की डिलीवरी करने पहुंचे । अब इसका तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
इस तसबीर से कलाकार की खुशी देखने को मिलता है । पूरे परिवार एक साथ खुशी हो कर केक कास्टिंग किया और जश्न मनाया है । पूरा परिवार रात को डिनर करने गए । ये गाड़ी की कीमत 76 से 90 लाख की अंदर में है । ये खबर सुनकर सभी बेहत खुश हुए और रूहान के मम्मी पापा को बधाईयां दी हैं ।
