आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । आप सभीने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतके सुपरस्टार्स को लेकर आई हुई खबरें जान पा रहे हैं । आप सब तो जानते होंगे डिम्पल कपाड़िया और राजेश खन्ना ने शादी किए थे । अब उनके रिश्ते और रिश्ते को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हे । क्या डिम्पल कपाड़िया और राजेश खन्ना की शादी अवैध था ? इस बात को लेकर अब सबाल आ रही है । उम्र भर उनके परिवार को उन्होंने धोखे में रखा है । पोल खोलने के डर से रचाई झटपट शादी । एक्ट्रेस को पहले ही अपना बीबी बना चुके थे ।

एक्टर की शादी पहले किसी और से हो गया था । अब ये सारा राज जर्नलिस्ट ने खोला । एक्टर के पहली शादी का राज सुनकर फैंस की होस उड़ गया है । हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का स्टारडम इस कदर था कि उनसे जुड़ी हर खबर आज भी सुर्खियां बन जाती है । एक्टर की फिल्मी ग्राफ जितना सुन्दर रहा, पर्सनल लाइफ भी उतनी ही दिलचस्त थी । एक्टर राजेश खन्ना की बेहद फीमेल फैन फॉलोइंग थे । कई सारे एक्ट्रेस भी उनपर फिदा रहती थी और शादी करना चाहते थे । लेकिन राजेश खन्ना को डिम्पल कपाड़िया से प्यार हो गया था । जिसके बाद उन्होंने डिम्पल से चट मगनी पट बिहा कर दिआ । लेकिन अब अचानक आई ये खबर ने लोगों की होस उड़ा दिए । राजेश खन्ना डिम्पल कपाड़िया से पहले अंजू महेंद्रू से सीक्रेट वेडिंग की थी ।
और अब एक बार फिर राइटर जर्नलिस्ट शोभा डे ने इस पर विस्तार से बात की है । रिपोर्ट्स के अनुसार राजेश खन्ना डिम्पल कपाड़िया से शादी करने से पहले अंजू महेंद्रू के साथ रीलेशनशिप में थे । राइटर और जर्नलिस्ट शोभा ने राजेश खन्ना की लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया । उन्होंने कहा कि वो उस टाइम स्टारडस्ट की संपादक थे । सबसे बड़ा स्टोरी राजेश खन्ना की की सीक्रेट वेडिंग को लेकर थी । शोभा डे कहती हे कि शादी की जानकारी नारी हीरा से मिली थी । क्योंकि वो अंजू महेंद्रू की मां को अच्छी तरह से जानते थे । उनके बीच अच्छी दोस्ती थी । उन्होंने कहा कि राजेश खन्ना की शादी हो चुकी हैं । उस समय ये बातें कवर स्टोरी था । राजेश खन्ना बड़ा सेलिब्रेटी थे ।

राजेश खन्ना ये बात की सच सामने ना आने के लिए डिम्पल कपाड़िया से शादी करे । राजेश खन्ना 1973 में अपने से बेहत छोटे उम्र के डिम्पल कपाड़िया से शादी करे । उनके दो बेटियां हैं । एक ट्विंकल खन्ना और एक हे रिंकी खन्ना । डिम्पल कपाड़िया से शादी करने के बाद दो बच्चे की बाप बने राजेश खन्ना । और बाद में दोनों सेपरेट हो गए लेकिन कभी भी दोनों ने तलाख नहीं लिए । राजेश खन्ना की आखिर समय में भी डिम्पल कपाड़िया और उनके साथ दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी के साथ अंजू महेंद्रू भी उनके साथ महजूद थी । आखिर दिनों में भी अंजू महेंद्रू उनके साथ खड़ी रही ।
