आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । आप सब इस वीडियो के दौरान एक ऐसे एक्ट्रेस के बारे में जानेंगे जो पहले से शादीशुदा थे और अब वो तलाक ले चुके हैं । और अब ये एक्ट्रेस तलाक लेकर फिर से शादी करने जा रहे हैं । तलाक के 2 साल बाद फिर प्यार में पड़ी करोड़पति एक्ट्रेस । 36 की उम्र में मशहूर कमेडियन पर आया दिल । बर्थ डे पोस्ट ने खोला दोनों की करीबी का राज । तस्वीरें वायरल हुई तो दूसरे शादी को लेकर चर्चा हुई । अब सबाल आ रही है कि क्या दुल्हन बनेगी 36 की हसीना ? रिहा तलाक के दर्द को भूलाकर 2 साल बाद फिर से प्यार में पड़ी ये करोड़पति एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि वो कुषा कपिला है ।

36 साल की कुशा को एक बार फिर से मोहब्बत हो गई है ।उसके तलाक हो गया है । दूसरी बार एक्ट्रेस की दिल एक मशहूर कॉमेडियन पर आई है । अब दोनों की डेटिंग के वायरल खबरें लोगों का दिल खींच रही हैं । एक्ट्रेस कुशा कपिला जानेमाने कमेडियन अनुभव सिंह बस्ती को डेट कर रहे हैं । दावे करा जा रहा है कि 36 साल की कुशा अपने तलाक के दर्द और तकलीफ को भूलाकर बस्ती पर अपना दिल हार बैठी है और दोनों दोनों के प्यार में गिरफ्तार है । जब बर्थ डे पर दोनों को एक साथ दिखा गया था तब कुशा और बस्ती को लेकर अफवाएं शुरू हुआ । कुशा ने बस्ती के बर्थ डे पर एक स्पेशल पोस्ट किया था । जो वायरल होने के साथ साथ लोगों की अटेंशन को भी चुरा गया है । अब लोगों ने डेटिंग की चर्चा शुरू कर दिए हैं ।
एक्ट्रेस ने बस्ती को बर्थ डे की बधाईयां देते हुए सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट किए और लिखे की जन्मदिन मुबारक हो बस्ती एक उदार हृदय वाला इंसान जो पैनिक की सिचुएशन में भी साथ देता है । बिना मांगे मदद करना वाला ऐसे पार्टी करता है जैसे हम उम्र के पीछे की और लौट रहे हैं । यह सुनिश्चित करते हैं कि हर कोई अच्छा समय बिता रहा हो । अभी भी हर फ्लाइट में पहुंचने का प्रबंध कर लेते हैं । जब भी मौका मिलता है तब शायरी सुनाते हैं । इस साल आपके स्पेशल का बेसब्री से इंतजार है । अब बस्ती के जन्मदिन पर कुशा का पोस्ट लोगों के ध्यान खींच रहा है । और एक बार फिर से डेटिंग की खबरें के हवा भी मिलती हुई नजर आ रही है । कुशा और बस्ती की एक साथ जुड़ने के बाद कुशा की दूसरी शादी को लेकर अब चर्चा आ रही है । अब ढाबे आ रही है कि एक्ट्रेस कुशा बस्ती से शादी करेंगे ।

और फिर से उनके घर बसेगा अब इस बात को लेकर हर कोई बोल रहा है । पहले ही कुशा कपिला की शादी जोरावर सिंह अहुबलिया के साथ हुई थी । साल 2017 में कपल ने शुभ विवाह किया था । आपसी असहमति के वजह से साल 2023 जून में दोनों सेपरेशन की अनाउंस किए और तलाक लेकर दोनों अलग हो गए । सिपारेशन के बाद एक्ट्रेस कुशा अपनी सिंगल और लक्जरी लाइफ जी रही है । अब एक्ट्रेस कुशा कॉमेडियन एक्टर बस्ती संग वायरल खबरों पर एक्ट्रेस की बस्ती कोई भी स्टेटमेंट नहीं दिए हैं । अब देखने को बाकी है कि ये एक्ट्रेस और एक्टर अपनी प्यार को कब लोगों को बताते है ।
