आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । आप सभीने तो टीबी जगतके एक्टर और एक्ट्रेस को लेकर आई हुई बातें जान पाएंगे । एक दूजे के हुए नपुर सेनन और स्टेबिन बेन । वाइट ब्राइड बन कृति की बहन लगी कमाल । लाल सुर्खे जोड़े में दुल्हन बनने से पहले क्रिस्टियन वेडिंग हुई संपन्न । मिस्टर और मिस्ट्रेस बेन ने शेयर की वाइट वेडिंग के रोमांटिक तस्वीरें । प्यार में खोए लिप किस करते हुए दिखे नपुर और स्टेबिन । बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की लाडली और छोटी बहन नपुर सेनन शादी के बंधन में बंध अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी है । लेक सिटी उदयपुर में अपने लंग टाइम बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन संग वाइट वेडिंग कर नपुर इस वक्त चारों तरफ छाई हुई है ।

10 जनवरी को क्रिस्टियन वेडिंग करने वाले मिस्टर और मिस्ट्रेस बेन ने अपने वाइट वेडिंग के वीडियो और तस्वीरें अपने शादी के एक दिन बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं । ये शेयर करके उन्होंने सभी को बड़ा सरप्राईज दे दिए है । नपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने अपने शादी की छह खूबसूरत तस्वीरें शेयर किए हैं । पहली फोटो में खूबसूरत डेकोरेशन के संग असमान पर खूबसूरत रंगों की बारिश और ब्राइड और ग्रूम, नपुर और स्टेबिन का रोमांटिक किस, वाइट वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । फैंस इस तस्वीरें पर दिल हारते हुए दिखाई दे रहा है ।
पहली फोटो में स्टेबिन और नपुर लिप किस करते हुए नजर आ रहे हैं और दूसरी फोटो में स्टेबिन बेन नपुर के फोर हेड में किस करते हुए नजर आ रहे हैं । और एक तस्वीर में स्टेबिन अपनी वाइफ नपुर को बाहों में लेते हुए लिपलॉक किए हैं । अब ये तस्वीरें चारों तरफ छाई हुई हैं । और उसके बाद कृति सेनन की छोटी बहन नपुर सेनन एंट्री लेते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । और इसके साथ स्टेबिन की एंट्री की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । और इसके साथ और एक तस्वीर में कृति सेनन अपने बहन की शादी को एंजॉय करने लगी हुई नजर आ रही हैं ।

एक तरफ ब्राइड और ग्रूम अपने प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं । ये सारे तस्वीरें स्टेबिन ने कोलबर्सन करके शेयर किया है । अब ये सारे तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ साथ इस वीडियो को लेकर अब बेहद सारे कमेंट्स भी दिए हैं । किसी की नजर ना लगे इसीलिए स्टेबिन ने ये तस्वीरें पोस्ट करने के साथ साथ इंफिनिटी रेड हार्ट और हबील आई इमोजी दिए । ये कपल को किसी भी तरह की नजर ना लगे । क्रिस्टियन शादी में स्टेबिन और नपुर बेहद खूबसूरत लग रहे हैं । अब वो कपल फिर से हिंदू धर्म के अनुसार शादी करेंगे ।अब इनके शादी के तस्वीरें पर लोग कितना प्यार लौटाते हैं ये देखना बाकी हैं ।
