आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पाएंगे । अब इस वीडियो के दौरान आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतके सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा को जानते होंगे । ये कलाकार बेहत सारे फिल्म में एक्टिंग कर चुके हैं । और उनके साथ आप उनके पत्नी एक्ट्रेस कियारा को भी जानते होंगे । ये दोनों को लेकर अब खबर आ रही है । इधर काम पर लौटे सिद्धार्थ और कियारा । ये बात सुनकर फैंस भी भड़क गए । 6 महीने की बेटी को छोड़ के ये काम पर निकले गए । लाडली को छोड़ा नैनी के भरोसा । मल्होत्रा परिवार के बेटे बहु की लगाई क्लास ।

अब सराया के मम्मी पापा विवादों में आए । आंखों पर काला चस्मा और चेहरा पर ममी ग्लो, मां बनने का छाया नूर । बॉलीवुड सितारें कियारा आडभानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को तो सब जानते होंगे । वो हमेशा इंटरनेट पे अपनी चर्चाओं पर बने रहते हैं । कभी अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ रहे होते तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ रहे हैं । अब चर्चा की विषय कुछ और है । अब फैंस ने उन पर प्यार की बरसात नहीं बल्कि सवालों की बरसात कर रहे हैं । सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडभानी को फैंस की गुस्सा का सामना करना पड़ा है । अब मल्होत्रा परिवार की बेटी और बहु को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है । अब सिद्धार्थ और कियारा को सवाल पूछा जा रहा है ।
अब उनके क्लास भी ले रहे हैं । हाली में मां और पापा बने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडभानी । अब वो काम पर लौट रहे हैं । फैंस ने ये खबर सुनकर जैसे खुश हो गए हैं और उसके साथ साथ कई सारे बातें भी सामने ला रहे हैं । अब फैंस सराया को लेकर सवाल कर रहे हैं । अब लोगों ने सवाल उठा रहे हैं कि छोटे बच्ची को घर पे छोड़ कर ये दोनों काम कैसे कर रहे हैं । बच्ची इतनी छोटी है और उनके माता पिता को उनकी ध्यान रखना चाहिए । अब ये बात को लेकर मल्होत्रा बहु और बेटी को खूब खरी कोटा सुना रहे हैं ।अब ये खबर इतना पहल गया है कि इस बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया है । कपल का ये वीडियो जम कर बायरल हो रहा है । फैंस ने अपने रिएक्शन भी इस बारे में बताए हैं ।

कुछ लोगों ने इसे स्टार कपल की लापरवाही बता रहे है तो कोई और कहा कि 6 महीने की बच्ची को छोड़ कर काम ? सही में ? और एक सॉक्स ने लिखा कि नैनी के भरोसे बची को छोड़ा और खुद कैमरा के समाने ? और एक सॉक्स ने लिखा कि स्टार किड्स के लिए मां बाप का टाइम कम और नैनी का ज्यादा । सोशल मीडिया पर बहस लगातार तेज होती जा रही है । जहां एक तरफ कुछ लोग सिद्धार्थ और कियारा के फैसले को गलत ठहरा रहे हैं । कुछ यूजर्स उनके सपोर्ट में भी बोल रहे थे । किसी ने बोले कि अपनी जिंदगी को अपनी तरीके से जीने का हक है । कियारा मां बनने के बाद ममी वाला लुक में नजर आए । कैमरे के सामने एक्ट्रेस खुशी से झूम उठे । सिद्धार्थ मल्होत्रा भी बेहद हैंडसम लग रहे थे । अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।
