आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । आप सभीने बॉलीवुड जगतके बारे में कुछ ऐसा खबर जानेंगे जिसको सुनकर सब हैरान हो जाएंगे । हुका कारोबारी की प्यार में मशहूर एक्ट्रेस । मिस्ट्री मैनका पहचान का खुला राज । 30 की उम्र में घर बसाएगी बिग बॉस की एक्स कांटेस्टेस । सिकट डेटिंग का सच बाहर आते ही शुरू हो गया बधाईयों का सिलसिला । कई दिनों से ये एक्ट्रेस अपनी सदाई को लेकर चर्चा में आ रही है । ये एक्ट्रेस जीया शंकर सुर्खियों में भरी हुई है । बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई जीया शंकर शो के बाद से ही अपनी ब्यूटी से लेकर बबली नेचर की वजह से खबरों का हिस्सा बनी रहती है ।बीते कई सालों से जिया और अभिषेक मल्हान का नाम जोडा जाता था ।

बात आ रही थी कि दोनों प्यार में गिरफ्तार है । दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और एक दूसरे को डेट भी करने की बात सामने आई थी । लेकिन ये सब बातें पर कुछ खबरें सामने आ गई थी । लेकिन ये सब खबरों को एक्ट्रेस जीया के साथ साथ अभिषेक भी बेबुनियाद और गलत बता चुके हैं । नई साल आने से पहले यानी 31 दिसंबर को जिया शंकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक लाभली पोस्ट शेयर किया था । इस पोस्ट में देखने को मिलता है कि एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए पोज दिए थे । मिस्ट्री मैन जिया के फोर हेड में किस करते हुए नजर आ रहे थे ।एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड से दुनिया को रुबरु करबाते हुए सगाई सारे रनर्स पर पानी फेर दिया और सबकी बोलती बंद करा दी थी ।
ये एक्ट्रेस ने अपना चेहरा दिखाया ना कि नाम बताया । अब खबर आ रही है की मिस्ट्री मैन के बारे में सारी खबरें आ गई है । ये तस्वीरें वायरल होते ही ये अभिषेक मल्हान है ऐसे बात कुछ लोगों ने कहा था । 23 साल की जिया की मिस्ट्री मैन कौन है ? जीया का नाम कारण धनक के साथ जोड़ा जाता है । ये कारण धनक अमेरिका में हुका कारोबारी करते हैं । ओ हुका पार्लर चलाते हैं । साथ ही वह बेब और कैनबस कारवार से जुड़े कानूनी मामलों में भी शामिल है ।अब जिया की इंस्टाग्रान पेज पर और एक स्टोरी शेयर किए जिस वीडियो को देख कर सारे ध्यान उनके तरफ आ गई ।

जिया ने अपने मिस्ट्री मैन के हाथ पकड़ कर चल रहे थे इसी वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए थे । और इस वीडियो में दिल तू जान तू संग भी रखा था । जिया ने इस बार भी ये सॉक्स का चेहरा नहीं दिखाया है । पहली एक फोटो और उसके बाद ये वीडियो को देखकर मिस्ट्री मैन कारण धनक है ऐसे सब बोल रहे हैं । अब जिया शंकर ने जिस मिस्ट्री मैन के साथ फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं ये कारण धनक है या नहीं ये बात अभी तक पता नहीं चला । ये सच तो आने वाली वक्त या जिया के बोलने से पता चलेगा । फैंस जिया की मिस्ट्री मैन को देखने का इतंजार कर रहे हैं ।
