आप सभीने सोशल मीडिया पर बेहत सारे वीडियो देख रही हैं । अब इस वीडियो के दौरान आप कुछ खबरें जान पाएंगे । निधि अग्रवाल और सामंथा रूथ प्रभु के बाद हर्षवर्धन हुए भीड़ का शिकार । सितारों की सिक्यूरिटी गार्ड को लेकर लगातार उठ रहे सवाल । सरेआम एक्टर को फैंस ने घेरा । किसी ने पकड़ा हाथ तो किसी ने खींची शर्ट । इस खींचतानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । अब इंटरनेट पर वीडियो वायरल हो रहा है । फैंस ने जताई एक्टर की चिंता । फिल्म प्रोमोशन का मतलब सिर्फ कैमरा, ग्लैमर और चमक धमक नहीं होता कभी कभी ये फैंस और एक्टर के बीच रियलिटी को दिखा देता है ।

एक फिल्म ओटीटी को लेकर अब बात आ रही है । हाली में दीवाने की दीवानियत फिल्म के ओटीटी रिलीज के प्रमोशन के दौरान हर्षवर्धन अचानक फैंस के भीड़ का शिकार हो गए । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । फैंस की लहर बेहत ज्यादा था और फैंस को संभलना मुश्किल हो गया था । किसी ने हर्षवर्धन की शर्ट खींची तो और कोई कुछ कर गया । किसीने उनका हाथ भी खींच लिया था । अब इस वीडियो में आप सब देख पाओगे कि ये एक्टर हैरान और असहज महसूस कर रहे थे । यह वही पल था जहां फैंस का प्यार और दिवानीयत दोनों एक साथ नजर आई । ये एक्टर के साथ ऐसा हुआ जिसको लेकर अब हर जगह बात हो रही है
।केवल एक्टर हर्षवर्धन के साथ ऐसा नहीं हुआ है वल्कि ऐसे एक्टर निधि अग्रवाल और सामंथा रूथ प्रभु के साथ भी हो चुके है । निधि और सामंथा के साथ हुई बदतमीजी की मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब इस बेकाबू भीड़ का शिकार बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे भी हो गए हैं । स्टार्स के जिन्दगी सिर्फ रेड कार्पेट और ग्लैमर तक ही सीमित नहीं है । फैंस का प्रेम कभी कभी इतना ज्यादा होता है कि उनके सुरक्षा व्यवस्था पर ही सवाल उठ जाता है । हर्षवर्धन के वीडियो में दिख रहा है कि जैसे वो अपने गाड़ी से बाहर निकले तब उनको फैंस ने घेर लिया था और वो बेकाबू हो गए थे । फैंस ने हर्षवर्धन की शर्ट खींचना शुरू कर दिया था । और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

इस वीडियो पर यूजर्स ने तरह तरह की कमेंट दिया । किसी यूजर्स ने लिखा अरे परेशान क्यों कर रहे हो ? तो कोई और यूजर्स ने लिखा कि फैंस को स्टार्स की रिस्पेक्ट करना चाहिए । ये बदतमीजी है । ये फिल्म बेहद अच्छा है । और ये फिल्म बेहत अच्छा पैसा कमाएं है । ये फिल्म की ओटीटी रिलीज के प्रमोशन पर ऐसे हुआ । अब इस सबका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । मुंबई की बांद्रा में ये सब हुआ है । अब हर्षवर्धन के फैंस बढ़ गए हैं और इनको सब प्यार करते हैं ।
