आप सभीने तो बॉलीवुड जगतकों लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । अब एक लाइब शो को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं । लाइब शो में हुई स्टार डांसर के साथ की बदतमीज । स्टेज से मनचलो को सिखाया सबक, लोगों की मानसिकता पर उठाए सवाल । परफॉमेंस चल रही थी और इस परफॉमेंस के बीच में आग बबूला हो गई डांसर । मशहूर डांसर और एक्ट्रेस प्रांजल धैया एक बार फिर सुर्खियों में हे । वो इस बार जो आग बबूला हुए हे इसका कारण उनका डांस नहीं बल्कि उनका बेहद मजबूत और साफ जवाब देना है । सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमें प्रांजल स्टेज पर खड़े होकर कुछ बदतमीज करने वालों को करार जवाब देती हुई नजर आ रही है ।

डांसर लोगों को लिमिट में रहने और कलाकारों का सम्मान करने की बात भी कहती हुई नजर आ रही हे । लेकिन ये घटना के बाद डांसर ने एक पोस्ट शेयर किया हुआ है और ऐसे लोगों की मानसिकता पर बार किया है । मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 27 दिसंबर को बीच परफॉमेंस में स्टेज के आगे मौजूद कुछ लोग प्रांजल धैया से बदतमीजी करने की कोशिश कर रहे हैं । ये सब देख के उनके सब्र का बांध टूट गया है । ये सब में वहां मौजूद दर्शकों जिसके बीच बुजुर्गो भी शामिल थे । डांसर ने उन्हें बेहत सारे खरे खूंटे सुनाई थी । अब ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं । इसी बीच प्रांजल धैया ने अपनि इंस्टाग्राम स्टोरी भी अपडेट की है । जिसमें लिखा है कि आपका किरदार कितना भी साफ हो वह वही सोचते हैं जो उनके घर में रहते हैं ।
इस पोस्ट को यूजर हालिया घटना से जुड़कर भी देख रहे हैं । डांसर प्रांजल हरियाणा का जानेमाने स्टार है । और उनको सब जानते हैं । वो हरियाणा के लगभग हर बड़े स्टार के साथ म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके है । हाली में ये वीडियो सामने आया और इस वीडियो को लेकर अब हर जगह चर्चा हो रही है । इसी वीडियो में दिख रहा हे कि प्रांजल ने नीचे खड़े हुए ऑडियंस को डांटती हुई नजर आ रही है ।डांसर ने बोला कि वो उसके छोरी की उम्र की है । डांसर ने कह रही हे कि थोड़ी तरीके से रहे क्योंकि उसकी बहन बेटी खड़ी है । वो उनके बेटी या बहन की उम्र का है । अब प्रांजल धैया की ये स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।

कुछ फैंस प्रांजल को सपोर्ट किया तो और कुछ फैंस इस बात पर सवाल उठाए । कई लोग इसे एक्टर का घमंड भी बता रहे हे । ये वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने तरह तरह की बातें कमेंट में बताएं हैं । और किसी यूजर्स ने बताया कि वो एक आर्टिस्ट है और उनके आर्ट को इज्जत करे । प्रांजल ने टिकटक पर वीडियो बना रहे थे । उन्हें हरियाणा गाने की ऑफर मिले और उनके गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था और इसको लोग बेहद पसंद भी करते हुए थे । डांस और म्यूजिक वीडियो के साथ साथ प्रांजल लाइव शो भी करते है ।
