आप सब तो बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हों । अब इस वीडियो के दौरान कुछ ऐसे खबर सामने आई हे जो सुनके आप हैरान हो जाएंगे । अब ये खबरें के बारे में आइए जानते हैं । मम्मी पापा के झगड़े के वजह से बिगड़ा हसीना का बचपन । बिना गलती किए मार ने दिया ट्रोमा । पिता के टॉर्चर पर पहली बार किए खिलाकर बातचीत । चाइल्डहुड ट्रॉमा का सर जान पसीज रहा लोगों का दिल । कोई बढ़ा रहा हिम्मत तो कोई खुलकर जिन्दगी जीने की सलाह दी । बचपन के बारे में बोलने वाली हसीना और कोई नहीं बल्कि वो बिग बॉस 19 में वाल्ड कार्ड कंटेस्टेट बनकर नजर आई मालती चौधरी है ।सलमान खान की रियलिटी शो बिग बॉस में अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के साथ साथ अपनी ब्यूटी से सबको दीवाने बनाते थे मालती चौधरी । मालती चौधरी बिग बॉस के बाद से ही खबरों में बनी हुईं हे ।

लेकिन अब क्रिकेटर दीपक चहर की बहन की लेटेस्ट खुलासों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं । मालती चौधरी जब शो में थे अपनी लाइफ के बारे में इतना कुछ नहीं बताए थे । लेकिन वो जब बिग बॉस शो से आए तो अपने मम्मी, पापा और सबकी अर्थात अपनी बचपन के बारे में बताई थी । जिसको सुनकर किसी की पैरों तले जमीन खिसक रही है तो किसी का दिल भी पसीज गया है । हाली में मालती ने अपनी बचपन के बारे में बात की और बताया कि उनके पेरेंट्स अपने बीच लड़ते और झगड़ते थे और मारपीट भी हो रही थी । सातवीं क्लास के बाद से उनकी जिंदगी में दर्दनाक मोड़ आया । साथ ही उन्होंने बताया कि वह किस तरह से हेल्थ इश्यू से गुजर रहे थे ।
जिसके बजा से उन्हें पीरियड्स के समय बेहत पैन होते थे । और इसी वजह से वह बिग बॉस के घर में भी काफी परेशान रहा करती थी । मालती ने बताया कि उनके पेरेंट्स के बीच लगातार झगड़ा हो रही थी । उनके बीच टेंशन थी । भाई और बहनों में बड़े होने की नाते उन्हें सब कुछ देखना पड़ता था । उनके भाई क्रिकेट खेलते थे ।और वो ये सब से दूर रहते थे । वो और उनके परिवार वन बीएचके में रहते थे । अगर मां पापा झगड़े तो कहां जाए ? उनके पापा और मम्मी झगड़ने के बाद उन्हें मरते थे । और वो बेहत तकलीफ में रहते थे ।

13 साल हो गया वो अपनी परिवार से अलग रहते है । मम्मी पापा के मार खाने से लेकर अपनी आजादी छिन जाने तक मालती ने जीवन में बेहत कुछ सहा है । वो बचपन में काफी ज्यादा मुश्किलें झेली हैं । और बचपन का ट्रॉमा आज भी उनके जीवन में सुनने को मिल रही है । लेकिन मालती की बचपन के बारे में सुनकर लोग उन्हें हिम्मत दे रहे है । अब ये खबर सोशल मीडिया पर सुनने को मिल रहा है ।
