आप सभीने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे खबरें जान पा रहे हैं । आप सभी तो रोशन परिवार को लेकर आई हुई सारे खबरें जान पा रहे हों । रोशन परिवार में अब शादी का माहौल चल रहा है । रोशन परिवार की बहु बनी ऐश्वर्या सिंह । लेकिन ऐश्वर्या सिंह ईशान सिंह का पहला प्यार नहीं था । ऐश्वर्या से पहले टीभी एक्ट्रेस संग ईशान ने 10 साल तक लड़ाया था इश्क । कौन है ह्रितिक रोशन की बला की खूबसूरत भाभी । आलीशान जिंदगी जीती है रिहान रिदान की नई नवेली चाची । तो कैसे हुई ऐश्वर्या की ईशान के दिल साथ साथ रोशन परिवार में एंट्री इस वक्त रोशन परिवार में खुशियां ही खुशियां छाई हुई है ।

क्योंकि बैंग बैंग की एक्टर ह्रितिक रोशन के घर भाभी की एंट्री हो चुकी है । ईशान रोशन और ऐश्वर्या सिंह अपनी ग्रैंड वेडिंग के बाद से ही खबरें में छाई हुई है । इस लव बर्डस को बेहत सारे प्यार मिल रहा है । रिहान रिदान की नई नवेली चाची की खूबसूरती ने भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है । अब ऐश्वर्या के बारे में जानने के लिए लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ रही हे । अब ऐश्वर्या सिंह को लेकर बेहत कुछ बातें सामने आ रही हैं । ये एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं । ऐश्वर्या एक मॉडल के साथ साथ एक्टर भी है । ईशान रोशन ने ऐश्वर्या से शादी करे हैं और अब वो रोशन परिवार की बहु है । ईशान रोशन की लेडी लब कई बड़े बड़े एडवाइटर्समेंट में काम कर चुके है ।
उसके साथ ऐश्वर्या सिंह ने फिल्म फ़ैजा में भी नजर आए हैं । रिहान रिदान की नई नवेली चाची ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया था । लेकिन उन्हें वो सक्सेस नहीं मिली जिसकी वो उम्मीद लगा रहती थी । रोशन परिवार की बहु सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं । उनके इंस्टाग्राम पर 12 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स है । उनकी फोटो देख कर उनकी लक्जरी रिच और उनकी लाइफस्टाइल की अंदाजा लगाया जा सकता है । ऐश्वर्या की सोशल मीडिया पोस्ट ही उनका खुलकर जिन्दगी जीने का सबूत भी पेस करती है । अब रोशन परिवार की बहु बनने की बाद ऐश्वर्या सिंह ने अपनी रिश्ते और सबकुछ को लेकर खबरें में छाई हुई रहती है ।

ऐश्वर्या सिंह ईशान रोशन की पहला प्यार नहीं है । ऐश्वर्या के साथ शादी के बंधन से बंधने से पहले ईशान रोशन ने टीभी एक्ट्रेस रिदिमा पंडित से प्यार करते थे । वो उनके प्यार में दीवाने थे । 10 साल तक एक दूसरे से इश्क लड़ाने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर अपनी राय अलग कर लिए । दोनों की प्यार में दरार तब आए जब रिधिमा ने बहु हमारी रजनीकांत सीरियल में अभिनय करे । जिसके बाद दोनों में टकरार बढ़ने लगे ।और एक वक्त आया दोनों अलग हो गए । फिर ईशान रोशन ऐश्वर्या सिंह के साथ प्यार हुआ । और दोनों अब शादी के बंधन में बंधे हैं । अब लोगों ने ऐश्वर्या और ईशान को बेहत सारे बधाईयां दे रहे हैं ।
