बॉलीवुड सिनेमा जगतके बेहद बड़े कलाकार इमरान हाशमी को कौन नहीं जानता । वह एक्टर को हर कोई जानता है और लोगों उन्हें बेहत पसंद करते हैं । अब इस कलाकार को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही है और ये खबरें के बारे में आप सब जान पाएंगे । जुनून के आगे चोट भी हुई फेल । दर्दनाक हादसे का शिकार हुए इमरान हाशमी । फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए पूरी तरह घायल । ऐसे घायल हुए कि उन्हें हॉस्पिटल में किया गए भर्ती । सर्जरी करवाने की आई नौबत । ये सब होने के बाद भी वह कलाकार ने शूटिंग जारी रखेंगे । अब ये खबर ग्लैमर की दुनिया से आई हुई है और सबको ये खबर चौका दिया है । ये खबर आते ही एक्टर की फैंस भी दंग रहे गए हैं ।

अब ये कलाकार जल्द ही ठीक होने की दुआए फैंस मांग रहे हैं । बॉलीवुड के रोमांस किंग इमरान हाशमी दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए हैं । एक्टर फिल्म शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं । लेकिन इलाज के बाद एक्टर ने फिल्म शूटिंग जारी रखने का फैसला कीया है । एक्टर इमरान हाशमी ने किसी ना किसी बात को लेकर हर वक्त चर्चा में रहते है । सोशल मीडिया से लेकर खबरें के बाजारों तक इमरान हाशमी की चर्चा सुनने को मिल रहा है ।अब एक बार फिर इमरान हाशमी ने सुर्खियों में छाई हुई है । अब इमरान हाशमी ने ऐसे काम किए हैं जिसको लेकर फैंस उनके जज्बे की मिसाल दे रहे हैं ।एक्टर इमरान हाशमी ने जब फिल्म आवारापन 2 की शूटिंग कर रहे थे तो एक्शन सिन के शूटिंग के दौरान उनको चोट लग गई ।
उनके पेट की टिश्यू फट गई और उन्हें बड़े सर्जरी करानी पड़ी । सर्जरी के बाद डाक्टर ने इमरान हाशमी को कुछ दिन आराम करने की सलाह दी । लेकिन उन्होंने शूटिंग जारी रखने की फैसला किया है । राजस्थान में शूटिंग लोकेशन पर इमरान पर नजरें रखी जा रही हे । उनकी मूवमेंट को लिमिटेड कर दिया गया है और स्टूडल को बदल दिया गया । ताकि उनकी सेहत को प्रायोरिटी दी जा सके और फिल्म का काम भी बिना रोकें बढ़ते रहे । ये स्कीइंग खबर आते ही फैंस भी चिंता में पड़ गए हैं । और एक्टर इमरान हाशमी की हेल्थ के बारे में जानने का बेसब्री से इंतजार करते रहे हैं ।

आवारापन 2 फिल्म आगे आ रही है । ये इमरान हाशमी के सबसे ज्यादा इंतजार करने वाला फिल्म होगा । इमरान नहीं चाहते थे कि इस फिल्म की शेड्यूल पर कोई भी असर पड़े । डाक्टर ने उन्हें ये चोट के हद आराम करने की सलाह दिए थे लेकिन लगता है कि इमरान रुकने वाले नहीं हैं । उनकी तबियत के बारे में जानकर यूजर्स ने कमेंट किए । यूजर्स ने कमेंट करा अपना ध्यान रखिए सर । और एक सॉक्स ने लिखा कि कमेंटमेंट पूरा करते हे सर । ये फिल्म पहले वाले फिल्म की तरह बेहत अच्छा होगा । लेकिन इस फिल्म के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा ।
