आप बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । अब इस वीडियो के दौरान आप बेहत कुछ बातें जान पाएंगे । फिल्म में बेहत सारा सिन देखने को मिलता है । ये सिन शूटिंग के समय बेहत कुछ देखना पड़ता है । अब इस वीडियो में आप शूटिंग की किसी सिन को लेकर आई हुई बातें जान पाएंगे । 21 साल बड़े हीरो ने की एक्ट्रेस संग ऐसा काम जिसको लेकर अब हर जगह चर्चा हो रही है । हीरो ने एक्ट्रेस के साथ बदतमीज किए । शूटिंग के दौरान जबरदस्त किया हसीना को किस । डायरेक्टर की कट कहने पर भी नहीं रुके एक्टर । बेकाबू हीरो की हरकत देख कर सब हैरान हो गए हैं ।

एक्टर की ऐसे हरकत देख कर एक्ट्रेस ने किया इसको लेकर हर जगह अब चर्चा हो रही है । अबतक ये सबको लेकर बात हो रही है । मशहूर एक्ट्रेस की जिंदगी का यह किस्सा सुनकर फैंस हैरान हो गए हैं ।बॉलीवुड जगतके कई सारे किस्से हैं जिसको सुनकर लोगों को होस उड़ जाता है । ये बात सच है या झूठ ये यकीन करपाना मुश्किल हो जाता है । कुछ घटना पर्दे के पीछे होते हे तो कुछ घटना पर्दे के सामने होता है । फिल्म दयावान के सेट पर भी कुछ ऐसा ही हुआ था । ये घटना को लेकर जब एक्ट्रेस ने कूट कूट कर रोने लगे तो ये बात फिल्म इंडस्ट्री में बबाल मचा दिया ।
ये एक्ट्रेस और कोई नहीं धक धक गर्ल है ।धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित हे । माधुरी का नाम सुनकर सब हैरान हो गए हैं । माधुरी बेहत समय तक फिल्म इंडस्ट्री में थे । और साल 1988 में फिल्म दयावान को लेकर अब कुछ खबरें सामने आ रही हैं । इस फिल्म माधुरी दीक्षित को बेहत ही कंफ्यूजन और गुस्से से भर दिया था । इस फिल्म में एक्टर बिनोद खन्ना के साथ एक्ट्रेस माधुरी ने इंटीमेट सीन किया था । ये सिन करने के बाद माधुरी ने कभी भी ऐसा नहीं करने को कहा है । माधुरी दीक्षित और बिनोद खन्ना लोड रोल में थे । फिल्म दयावान को फिरोज खान ने बनाया था । इस दौर में माधुरी को नई नई रोल मिल रहा था । माधुरी और बिनोद खन्ना के बोल्ड सीन बेहत था ।

फिल्म में जब किस सिन की शूटिंग था तो तब बिनोद खन्ना बहे गए थे । और माधुरी को किस करते रहे थे । और उनके उठ भी छीन लिए थे । ये सबके बाद माधुरी दीक्षित शूटिंग सेट पर ही रोने लगे । ये काम को लेकर बेहद बातें हुई । और इस बात को लेकर एक्टर बिनोद खन्ना माधुरी को माफ भी मांगे । इस शूटिंग के बाद माधुरी दीक्षित कभी भी बिनोद खन्ना के साथ फिल्म नहीं किए हैं । और वो कभी भी उनके साथ फिल्म नहीं करेंगे ऐसे बात कही थी । ये सिन को लेकर बेहद सारे बातें भी बॉलीवुड में चर्चा हो रही थी । बॉलीवुड एक्टर बिनोद खन्ना ने भी कहा था कि वो बहक गए थे । अब इस फिल्म को जब भी एक्ट्रेस माधुरी देखते हैं तो ओ शॉक में हो जाते हैं ।
