आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जानने के साथ साथ बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस की खबर भी जान पा रहे हैं । अब इस वीडियो के दौरान आप सब एक्टर संजय दत्त को लेकर आई हुई कुछ बातें जान पाएंगे । एक्टर संजय दत्त बेहत बड़े कलाकार हैं । और इनके एक्टिंग को सभी बेहत पसंद करते हैं । अब इनके परिबार को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं । संजय दत्त के परिवार में पसरा मातम । नया साल लाया मनहूस खबर । दत्त परिवार ने खोया चहेता सदस्य । सदमे में हे संजय दत्त की बीबी मान्यता और बहनें प्रिया नम्रता । नए साल को आए हुए बस चंद ही दिन हुए हैं । और बालीवुड में फिर से मातम पसर गया है । इस बार दुखों ने संजय दत्त के परिवार में दस्तक दिया है ।

संजय दत्त के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है । संजय दत्त की परिवार ने अपने चहेते सदस्य को खो दिया है । संजय दत्त के परिवार के बेहत करीबी थे ये । और ये नम्रता की सांस है । संजय दत्त की बहन नम्रता की सांस अब इस दुनिया में नहीं रही । नम्रता की सांस शुक्ला कुमार की निधन के बाद बॉलीवुड से लेकर चाहने वालों हर कोई ये खबर सुनकर हैरान हो गया है । शुक्ला कुमार बस परिवार की एक बुजुर्ग सदस्य नहीं थे बल्कि वो हिंदी सिनेमा के एक सुनहरे दौर से जूड़ा हुआ एक अहम नाम थी । शुक्ला कुमार दिग्गज अभिनेता राजेंद्र कुमार की पत्नी थी । राजेंद्र कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में जुबली कुमार कहा जाता था ।शुक्ला कुमार मशहूर अभिनेता कुमार गौरव के मां भी थे ।
ये एक्टर फिल्म लब स्टोरी से रातोंरात स्टारडम हासिल किया और करोड दिलो की धड़कन बन गए । ऐसे में शुक्ला कुमार की जाना दत्त परिवार की नहीं बल्कि राजेंद्र कुमार को जानने वाले लोगो को भी गम में डूबो गया है । संजय दत्त की बहन नम्रता और उनके पति सीक्रेट लाइफ जाते थे । संजय दत्त की जीजा कुमार और गौरव और पूरा परिवार प्राइवेट लाइफ जीता है । शुक्ला कुमार के निधन की वजह अब तक सामने नहीं आई है । लेकिन कुछ बातें अब बताया जा रहा है । उम्र संबंधी समस्या से जूझते हुए उनका निधन हो गया । 10 जनवरी को शुक्ला कुमार की प्रेयर मिट रखा जाएगी ।उनके प्रेयर मिट में कई सितारें शामिल होंगे ऐसे खबर आ रही है ।

बॉलीवुड जगतके सुपरस्टार राजेंद्र कुमार के फिल्म सिनेमा हल में जुबली मना रही थी और इसीलिए उनको जुबली कुमार भी कहा जाता था । राजेंद्र कुमार स्टारडम के शिखर पर थे । शुक्ला कुमार सादगी भरा जीवन बीता रहे थे । वो अपनी परिवार को एक साथ जुड़ने के लिए सबसे अहम भूमिका निभा रही थी । राजेंद्र कुमार ने अपने बेटे कुमार गौरव को एक्टर भी बनाए । वो रातोंरात स्टार बन गए थे । लेकिन उसके बाद उनके फिल्म ज्यादा हिट नही रही । वो धीरे धीरे फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए । राजेंद्र कुमार कैंसर से पीड़ित थे और सबको छोड़ कर चले गए थे । अब शुक्ला कुमार की निधन से मातम पसर गया है ।
