बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई बातें तो आप सब जान पा रहे हैं । अब बॉलीवुड सिनेमा जगतके सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं । सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता । ये एक्टर को दिखना जैसे भाग्य है ऐसे ही लोगों का सोच है । एक्टर अमिताभ बच्चन को देखने में भीड़ तो जमता है । अब इसको लेकर कुछ खबरें सामने आ रही है । इधर से धक्का और उधर से धक्का । चारों तरफ से भीड़ में घेरे अमिताभ । अमिताभ बच्चन की हाई सिक्युरिटी है ।

और हाई सिक्युरिटी होने के बाबजूद भी धक्का मुक्की देख ने को मिला । बॉलीवुड की शहंशाह को देख बेकाबू हुई भीड़ । क्रेजी फैंस ने कुछ ऐसा किया जिसको लेकर अब खबर आ रही है ।क्रेजी फैंस अब कांच का दरवाजा तोड़ दिए । इस बात को लेकर भी खबर आई है ।83 साल की बिग बी के सुरक्षा को लेकर उठा सवाल । उनके बेटा अभिषेक बच्चन और बहु ऐश्वर्या राय बच्चन की चिंता बढ़ गई है । बॉलीवुड का शहंशाह अमिताभ के लिए फैंस का प्यार किसी से छीपा नहीं है । जहां बिग बी जाते हैं वहां पर भीड़ जम जाता है । और ये भीड़ कभी कभी खतरा भी लाई हुई है । अब ऐसे कुछ खबरें भी सामने आ रही हैं । अमिताभ बच्चन जब इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में नजर आए तो ऐसे कुछ दिखने को मिला ।
आईएसपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में अमिताभ बच्चन गए थे । और उन्हें जब फैंस ने दिखा तो ऐसे कुछ हो गया है ।अमिताभ बच्चन इस सेरेमनी में पहुंचने के लिए मुंबई से सूरत पहुंचे । इस दौरान बिग बी ने पूरी तरह से धक्के और मुक्के की शिकार हो गए जिसका वीडियो अब सामने आ रही हैं । यह वीडियो उस वक्त का है जिस वक्त मुंबई से आकर एक्टर अमिताभ बच्चन सूरत के एयरपोर्ट पर पहुंचकर एक बिजनेस मैन के घर जा रहे थे । फैंस के भारी हुजूम ने उन्हें घेर लिया । फैंस अमिताभ बच्चन के एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो गए । अमिताभ बच्चन सूरत जाने की खबर पहले से ही फैंस को जानकारी थी । वहां भरी संख्यक के लोग जमा हो गए थे । जब अमिताभ बच्चन पहुंचे तो अमिताभ बच्चन को चारों तरफ से घेर लिया गया था । कोई अपनी मोबाइल से फोटो खींच रहा था ।तो कोई अमिताभ बच्चन से हाथ मिलाने की कोशिश कर रहा था ।

और कोई अमिताभ बच्चन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था । अमिताभ बच्चन के साथ सुरक्षा कर्मी थे लेकिन भीड़ ऐसा था कि उन्होंने अमिताभ को सुरक्षा नहीं दे पाए । अमिताभ बच्चन को देखने के लिए ऐसा भीड़ जमा की एंट्री गेट का कांच टूट गया और बेहद लोग घायल भी हुए । किसी को किसी तरह की चोट नजर नहीं आई । अमिताभ बच्चन को इस भीड़ में धक्के और मुक्के भी लगे होंगे । किसी तरह अमिताभ बच्चन को गाड़ी के पास लेकर आए और वो होटल चले गए । अब ये वीडियो देखने के बाद अमिताभ बच्चन के बेटा अभिषेक बच्चन और बहु ऐश्वर्या का दिल भी दहल गया होगा । 83 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन लगातार काम कर रहे हैं ।
