आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतके सुपरस्टार श्रद्धा कपूर को जानते होंगे । ये एक्ट्रेस बेहद सारा फिल्मों में नजर आए हैं । अब इस एक्ट्रेस को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं । सेलिब्रिटीज जहां जाते हैं उनके सुर्खियां के लिए उनके साथ बॉडीगार्ड भी जाते हैं । अब एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के बॉडीगार्ड को लेकर कुछ ख़बरें सामने आ रही हैं । फोन छीने और धक्के भी दिए बॉडीगार्ड । प्रेपराजी को देखते ही भड़का वीडियो बनाने से किया मना । मुंबई में एक बार फिर सेलिब्रिटीज और प्रेपरा के बीच टक्करार का मामला सामने आया है । अब इसबार विवाद में नाम जुड़ा है बॉलीवुड के स्त्री एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का ।

कैमरे के लेन्स पर हाथ रखकर पेपराजी को वीडियो बनाने को रोके ।वीडियो बनाने को रोकता यह सॉक्स कोई नहीं बल्कि वो एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की बॉडीगार्ड है । जो पेप्सको देखकर यूं भड़का जो गुंडागर्दी पर उतर आए । ये सब जहां हो रहा था वहां पर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर मौजूद थे लेकिन वो खड़े हुए ये सब दिख रहे थे । ये पूरा मामला क्या है ? आप इसके बारे में अब जान पाएंगे । फ्राइडे नाइट को एक्टर्स श्रद्धा कपूर को बांद्रा इलाके के पॉपुलर रेस्टोरेंट में दिखा गया था । रेस्टोरेंट के बाहर उन्हें स्पॉट किया गया । ग्रीन कलर की ड्रेस पहन कर श्रद्धा अपने दो अन्य दोस्तो के साथ बात कर रहे थे । वो बातचीत में बीजी थे और जब पैप्स की नजर उन पर पड़ी तो वो उन्हें कैप्चर करने लगे । शुरुआत में सबकुछ सामान्य था ।
और उसी समय श्रद्धा कपूर की बॉडीगार्ड बीच में आगेया । बॉडीगार्ड ने बीच में आकर पैप्स को वीडियो बनाने से रोका । और हद की बात यह है कि बॉडीगार्ड ने कैमरा छीन लिया । और फोन के कैमरो पर हाथ रखकर जोर जबरदस्ती पर उत्तर आए । बॉडीगार्ड की ये हरकत देख कर पैप्स भी भड़क गए । प्रेपराजी समझाते रहे कि वो सिर्फ अपना काम कर रहे हैं और दूर से वीडियो बना रहे हैं । और इसके बाद बॉडीगार्ड ने ये सब सुनकर भी पैप्स की फोन खींच लिए । ये सब सुनकर भी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपने दोस्तों से बातचीत में बीजी रहे । इस घटना ज्यादा बढ़ने के बाद श्रद्धा कपूर को वहां आना पड़ा ।श्रद्धा कपूर अपने बॉडीगार्ड को पैप्स के साथ जबरदस्ती करने दे रोका और वहां से चलने के लिए कहा था ।

इसके बाद श्रद्धा कपूर कुछ कहे बिना चले गए । इस दौरान उन्होंने प्रिपराजी को कोई पोज दिया ना ही कैमरा के तरफ देखा । पैप ने श्रद्धा कपूर से पोज देने के लिए कहते रहे गए लेकिन एक्ट्रेस ने नहीं रुके । वह चुपचाप गाड़ी में बैठे और वहां से निकल गए । अब इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बेहस छिड़ गई है । कुछ लोग बॉडीगार्ड की रवैया को गलत बता रहे हैं तो कुछ श्रद्धा कपूर की सुरक्षा को जरूरी बता रहे हैं । सबाल उठ रहा है कि एक्ट्रेस की सुरक्षा के लिए प्रेपराजी पर ऐसा बर्ताव करना क्या जायज है ? बीते दिनों श्रद्धा कपूर और उनके पापा शक्ति कपूर को दिखा गया था । और उस समय एक्ट्रेस श्रद्धा ने पैप्स को तस्वीरें लेने से हाथों में मना कर दिए थे ।
