आप सभीने टीबी जगतके सारे बातें जान पा रहे हैं । आप सब टीबी एक्टर और एक्ट्रेस को लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । अब टीबी इंडस्ट्री के एक्टर्स को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं । ये खबर सुनकर सब खुश हो जाएंगे । अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं टीबी एक्ट्रेस । दुल्हन बनेगी टीबी की मशहूर एक्ट्रेस । बर्फीली बादियों में बॉयफ्रेंड ने किया प्रोपोज । कड़कती ठंड में बर्फ के बीचों बीच घुटने पर बैठे बॉयफ्रेंड ने पहनाई अंगूठी । ड्रिमी प्रोपोजल की तस्वीरों पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं ।

25 की उम्र में हसीना ने करेगी अपनी नई जीवन की शुरुआत । 25 की उम्र में एक्ट्रेस ने अपने जीवन को नई तरह से शुरुआत करने के लिए अब स्टेटस लगा चुकी हैं ।ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस टीबी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है हमें की एक्ट्स नर्बिका हैं । वो अब बेहत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली है । ये अभिनेत्री शादी के बंधन में बंधने से पहले अपनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक प्यारसा और रोमांटिक और सरप्राईज वाला वीडियो शेयर किए हैं । बर्फीली बादियों से ठंड में उनके बॉयफ्रेंड उनको प्रोपोज किया । अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । अब ये वीडियो को लेकर जो तस्वीरें सामने आई हैं और इस तसबीर में चारों तरफ बर्फ दिख रहा है । चारों तरफ बर्फ से आच्छादित था और इसके बीच नर्बिका एक प्यारासा ड्रेस पहने कर नजर आई ।
खूबसूरत ड्रेस पहने हुए नर्बिका अपनी आंखों पर पटी बांधे हुए अपनी बॉयफ्रेंड माजन के साथ एंट्री लेती हुई दिखाई दे रही है । अपने गर्लफ्रेंड के लिए खूबसूरत सरप्राईज प्लान करने वाले माज़न मोदी ने एक बेहद ही रोमांटिक और ड्रिमी प्रोपोजल प्लान किया । आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि केक, सौंपन, और डायमंड रिंग के साथ साथ गुलाबों से बना हार्ट शेप और उस पर लिखा मैरी मि सबका ध्यान खींच रहा हे । बॉयफ्रेंड माजन मोदी अपने लेडी लब को प्रोपोज किया और ये तस्वीरें अब वायरल हो रही है । लब बर्डस मिल कर केक कटिंग किए । और नर्विका बेहद खुश नजर आ रहे हे ।केक में आई लब यू नर्बिका लिखा हुआ था ।

नर्विका ये सारे प्रोपोजल को देख कर बेहद खुशी हुई । और अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । सगाई की ये खूबसूरत तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । अब ये कपल को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है । और आप सब इस वीडियो के दौरान इस कपल को लेकर आई हुई बातें जान पाएं । इस कपल को अब सब बधाईयां दे रहे हैं । अब इस कपल को लेकर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं । सगाई के तस्वीरें देखने के बाद अब उनके शादी को लेकर सब सवाल कर रहे हैं । और शादी कब होगी अब इस बात को लेकर कुछ खबरें नहीं आई हुई है । अब नर्बिका और माजनको सब बेहद सारा प्यार दे रहे हैं ।
