अब टीबी जगतके कलाकार को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही है । आप सब तो अर्जुन बिजलानी को जानते होंगे । अर्जुन बिजलानी को तो हर कोई जानता है । ये कलाकार बेहद सारे सीरियल में अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं । आंखों में नमी और चेहरे पर मायूसी । हाथ जोड़कर अभिवादन किया । अर्जुन बिजलानी की ससुर अब इस दुनिया में नहीं रहे । वो हम सबको छोड़ कर चले गए । ससुर के प्रेयर मिट में टूटे अर्जुन बिजलानी । अर्जुन बिजलानी उनके बीबी और बेटे के साथ ससुर के प्रेयर मिट में पहुंचे । उन्होंने अपना दर्द को सभीको बताया । और पिता के निधन के बाद बेटी का हालत खराब हुई । बेटी को गहरा सदमा लगा ।खुदको नहीं संभल पा रहे हैं नेहा ।

नेहा शोक सभा में उमड़ा टीबी सितारों का सैलाब साल 2026 की शुरुआत जहां देश भर में जश्न और खुशियां के साथ हुई । वहीं साल की शुरुआत में ही एंटरटेनमेंट की दुनिया को लेकर सबसे ज्यादा दुखद खबर आई । दिल दहलाने वाली खबर आ गई थी । जो वक्त खुशियां मनाने की थी वहीं पल अचानक गम, सदमे और आंसुओं में बदल गया । इंडस्ट्री की स्टार अर्जुन बिजलानी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था । 1 जनवरी को अर्जुन बिजलानी के पिता समान ससुर के निधन हो गया था । एक्टर के घर का वो सदस्य जो सभी को एक साथ जोड़ कर रखा था । आज वो हमेशा हमेशा के लिए अपनी आंखों मूंद ली है । 1 जनवरी को अर्जुन के ससुर का निधन हुआ था और अब इनके शोक सभा रखी गई है । जिन्हें दुनिया के कई सारे एक्ट्रेस और एक्टर ने आखिरी श्रद्धांजलि देने पहुंचे ।
इस श्रद्धांजलि के समय पर कई सारे तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । इस वीडियो को देखने के बाद सभी की आंखें नम हो गई है । एक्टर को हमेशा लोग सभी ने कैमरा के सामने हंसते और मुस्कुराते हुआ भी देखा होगा । और आज उन्हें इस तरह की रोते हुए और बिलखते हुए देखकर हर कोई सन्न रह गया है । जैसे अर्जुन बिजलानी ने प्रेयर मिट पर पहुंचे तो बेहद दुख आ गया है । बेटे का मासूम चेहरा और नेहा की टूटे हुई हालत देखकर सब दंग रहे गए है । उनके चेहरे पर गहरा दर्द और मन में असहनीय पीड़ा थी । इस मुश्किल घड़ी में अर्जुन, अपनी पत्नी नेहा स्वामी और बेटे के साथ पहुंचे थे ।

परिवार एक दूसरे का हाथ थामे खड़ा नजर आ रहे थे । ये सहारा उन्हें इस गहरे सदमे से उभारने की ताकत दे रहा है । नेहा के लिए ये सदमा शब्दों से परे था । पिता का साया सर से उठ जाना बेटी के लिए सबसे बड़ा दर्द होता हे । नेहा अपने पिता के जाने से पूरी तरह टूट चुके हैं । कई बार उन्होंने संभालते हुए दिखे लेकिन उनकी आंसू टूटे हुए दिल की गवाही दे रहा था ।अर्जुन ने हर पल उनका साथ दिया और अजबूती से उनका हाथ थामा रखा । शोक सभा के चेतना पांडे, सेफली बेगगा, कनिका मान, आमिर अली, मोनी रोई के अलावा भी टीबी इंडस्ट्री के कई सारे जानेमाने सितारे पहुंचे । बेहत सारे सितारें अर्जुन बिजलानी के ससुर के शोक सभा में पहुंचे ।
