आप सभीने तो बॉलीवुड जगतकों लेकर आई हुई सारे बातें आप सब जान पा रहे हैं । बॉलीवुड जगतके सुपरस्टार को आप सब जानते होंगे । आप सभीने एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को जानते होंगे । ये एक्ट्रेस ने बेहत सारे फिल्म में अभिनय करे हे । इस एक्ट्रेस को कौन नहीं जानता । सनी देओल और अक्षय कुमार की बीबी ट्विंकल खन्ना के बीच हे गुमनाम रिश्ता । 16 साल बड़े सनी को ट्विंकल कहती थी छोटे पापा । राजेश खन्ना के होते हुए ट्विंकल खन्ना की शादी में सनी देओल ने निभाया अहम फर्ज । होने वाले दामाद पर हाथ उठाई थी सनी देओल ने । सनी देओल ने धोखेबाज खिलाड़ी को सरे आम पीटा । ये खबर स्कीइंग हे ।

ये खबर सकेंग हे लेकिन इसके बारे में आप सब जान पाएंगे । ट्विंकल खन्ना 29 दिसंबर को अपना 52 वा जन्मदिन मना रहे थे । ट्विंकल खन्ना ने जब अक्षय कुमार से शादी किए तबसे वो एक्टिंग के दुनिया छोड़ दिए । 29 साल पहले ये एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ दिए थे । अपने बिंदास ओर बेबाक बयानों के लिए मशहूर ट्विंकल ने इस साल ओटीटी पर भी डेब्यू कर लिया है । उनके जिंदगी में बेहत सारे किसस्ता हे और इस सबसे और एक बात सामने आई हे । ट्विंकल अपने 16 साल बड़े सनी देओल को छोटे पापा कहकर बुलाते थे । वो उनको छोटे पापा क्यों कहते थे और इसका कारण क्या है इस सबके बारे में आप सब जान पाएंगे ।ट्विंकल खन्ना सनी देओल को छोटे पापा कहते थे और उसकी वजह थी ट्विंकल खन्ना की मां डिम्पल कपाड़िया ।
सब लोग तो ये बात जानते थे कि राजेश खन्ना की बीबी के नाम से सनी देओल की नाम जोड़े जाते थे । सुनने को मिलता हे कि जब राजेश खन्ना और ट्विंकल खन्ना के शादी के बाद दौर अच्छी से गुजर रही थी तब राजेश खन्ना की बीबी डिम्पल कपाड़िया का नाम सनी देओल के साथ सुनने को मिलता हे । फिल्म मंजिल मंजिल की सेट से डिम्पल कपाड़िया और सनी देओल के बीच नजदीकियां बढ़ी थी । राजेश खन्ना की पत्नी डिम्पल कपाड़िया ने सनी देओल के साथ थे । और पति पत्नी और सनी के बात को लेकर चर्चा हो रही थी ।इसके बाद से सनी को ट्विंकल और रिंकी जो डिम्पल कपाड़िया और राजेश की बेटियां हे उन्होंने सनी देओल को छोटे पापा कहते थे ।

ट्विंकल खन्ना की शादी के कार्ड सनी देओल ने बांटा था । उससे पहले सनी ने अक्षय कुमार पर हाथ भी उठाए थे । 1998 में रिलीज हुए फिल्म जिद्दी की शूटिंग के दौरान सनी देओल ने अक्षय कुमार के ऊपर हाथ उठाए थे । अक्षय उस फिल्म से रबीना टंडन से प्यार करती थी । और दिनों बेहत प्यार करते थे । लेकिन उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं रहा था । और उनके ब्रेकअप हो गए थे । और उसी कारण सनी ने अक्षय कुमार पर हाथ उठाए थे । और उसके बाद भी सनी ने अक्षय और ट्विंकल की शादी का कार्ड बांटा था ।
