आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतके सुपरस्टार गोविंदा को जानते होंगे । अब ये एक्टर को लेकर कुछ बातें सामने आ रही हे । आप सब तो ये एक्टर को लेकर जो बात आई है इसके बारे में जानकार आपको हैरान होगा । एक्टर गोविंदा की बीबी आग बबूला हुए । सुनीता ने फिर हीरो को जमकर घेरा । शुगर डैडी अफेयर ब्लैकमेल । ऐसे ऐसे शब्दों का किया इस्तेमाल । हाली में एक इंटरभ्यू में खोले एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर । गोविंदा शादीशुदा हैं और इनके बच्चों भी हैं । और अब इनको लेकर खबर आई है ।

गोविंदा अब 63 साल की हो गए हैं । 63 साल की गोविंदा अब मराठी महिला के पीछे पड़े हैं । अपने बच्चों के चिंता छोड़ कर गोविंदा ऐसे काम कर रहे हैं । एक्टर गोविंदा अब अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खीयों में रह रहे हैं । एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा है । और अब इनके पत्नी सुनीता आहूजा ने साफ साफ कहे दिया कि उनके पति गोविंदा की एक मराठी महिला के साथ अफेयर चल रहा है । जिसको सुनकर गोविंदा के फैंस अब चिंता में पड़ गए हैं । ये बात सुनकर फैंस की होस उड़ गया है । गोविंदा को लेकर उनके पत्नी ये खुलासा करने के साथ साथ और एक बड़ा बयान भी दे दिया जिसको लेकर अब चर्चा हो रही है ।
और एक बड़ा सच गोविंदा की पत्नी ने कहा है जिसको सुनकर अब हर कोई बोल रहा है । गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनी पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर लगातार बोलती आई हुई है । ऐसे में एक इंटरभ्यू में गोविंदा के अफेयर्स के बारे में उनके पत्नी सुनीता आहूजा खोलकर बातचीत की है । उन्होंने कहा कि नई एक्ट्रेस अक्सर स्टार्स को फंसाती है । लेकिन उन्होंने इसका पूरा दोष गोविंदा के ऊपर दे दिया । सुनीता आहूजा ने कहा है कि उनके बच्चे बड़े हो गए हैं और वो उनके उमर का नहीं है । आजकल की जो लड़कियां स्ट्रगल करने आती है, उन्हें एक शुगर डैडी चाहिए उनके खर्चा उठाने के लिए ।

सकल दो कौड़ी का है लेकिन उन्हें हीरोइन बनना है । फिर क्या करते हैं? फंसा लेंगे और ब्लैकमेल करेंगे । सुनीता ने गोविंदा को कहा कि तुम 63 साल के हो और दोनों बच्चों के बाप हो आप अभी ये सब नहीं कर सकते । बेटे के कैरियर बनाने में गोविंदा ने थोड़ी भी मदद नहीं किए हैं । गोविंदा के बेटे यशवर्धन अब नई फिल्म में नजर आएंगे । उनके साथ लापता लेडीज की एक्ट्रेस नितांसी गोयल लीड रोल में नजर आएंगे । यशवर्धन अब तक 85 एडिशन दे चुके हैं । इसके साथ गोविंदा के बेटी टीना 36 साल की हो गई है । सुनीता की कहना है कि अब गोविंदा बेटे के शादी के करने चाहिए ना कि उन्होंने लड़की के साथ अफेयर करना नहीं चाहिए ।
