आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतके कई कलाकारों के बारे में जान पा रहे हैं । और इसके साथ आप सभीने फेमस यूट्यूबर को लेकर आई हुई बातें भी जान पा रहे हैं । इसके साथ एक फेमस यूट्यूबर के बारे में जान पाएंगे । बेटा या बेटी जेंडर चेक करवाने विदेश भागी पायल । यूट्यूबर अरमान को आप सभीने जाना होगा । अब अरमान की पहली बीबी ने उठाया कैसा कदम । उनके ब्लॉग में उन्होंने कुछ कहा हैं जिसको सुनकर हंगामा मच गया है । अब विवादों में घेरा पूरा परिवार । डिलीवरी से पहले रिवील किया बच्चे का जेंडर ।

अब कंट्रोभर्सी का नाम हो और उसमें मलिक परिवार का नाम न जुड़े ऐसा हो ही नहीं सकता ।एक बार फिर अरमान मलिक को लेकर खबर आ रही है । और उनका पूरा परिवार विवादों में घिसता हुआ नजर आ रहा है । इससे पहले भी अरमान कई बार अपनी पर्सनल लाइफ, दो सदियों, फैमिली कंटेंट और बयानों को लेकर सुर्खीयों में रहे हैं । लेकिन इस बार विवाद की वजह कोई पुराना मामला नहीं बल्कि एक गैरकानूनी काम है । जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया । पायल मलिक ने कैमरा के सामने कुछ ऐसा कहे दिया जिसको सुनने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है । लोग पुरानी विवादों से इस नई मामले का तुलना करने लगे । अब फिर से अरमान मलिक चर्चा में आ गए हैं ।
इस वक्त मलिक परिवार नन्हें मेहमान के आगमन का तैयारियों में जुटा हुआ है । ऐसे में परिवार की खुशियों को किसी की बुरी नजर लग गई है । पायल को लेकर अब सोशल मीडिया में हलचल मच गई है । और उन्हे बेहत खरी खोटी भी सुनना पड़ा है । जब से पायल के मां बनने की खबर सामने आई है तभी से एक ही सबाल लोगों के जहन में उठ रहा हैं कि आखिर पायल को बेबी गर्ल होगा या बेबी बॉय ? अब पायल मलिक अपने youtube ब्लॉग के जरिए एक जेंडर रिवील पार्टी दिखाई जिसमें उन्होंने अपनी होने वाले बच्चे को लेकर एक बड़ा खुलासा किया ।जैसे ही ये वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा ।

ये जेंडर रिवील पार्टी बीबादो का कारण बन गया । अरमान मलिक का पहली पत्नी पायल मलिक चौथी बार मां बनने वाली है । इस बार अरमान के दोनों पत्नियां दुबई में हैं और मां बनने की सफर को खूब एंजॉय कर रही हैं । पायल मलिक ने कहा कि वो इसबार ट्विंस नहीं बल्कि एक बच्चे को जन्म देंगी शायद ये बच्चा बेटी होगी । इस वीडियो के बाद अरमान मलिक ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं । पायल ने टेस्ट नहीं कराया उन्होंने फैमिली मेंबर्स की भोट के बाद बेटी होगी ये बोले थे । ज्यादादार लोग बेटी होगी ये बताया है । अब ये सबको लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।
