आप सभीने तो बालीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई बातें जानने के साथ साथ टीबी जगतके सारे खबरें जान पा रहे हैं । आप सभीने तो टीबी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को जानते होंगे । ये एक्ट्रेस दिखने में बेहत ज्यादा खूबसूरत हैं । और ये एक्ट्रेस की बारे में आई हुई खबर आप सब जान पा रहे हैं । अब ये एक्ट्रेस को लेकर कुछ खबर आई है जिसको सुनकर सब हैरान हो जाएंगे । एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर बेहत सारे सीरियल में काम कर रहे हैं । अब ये एक्ट्रेस को एक एक्टर के साथ दिखा गया था । आप सभीने तो सिद्धान्त चतुर्वेदी को जानते होंगे । ये एक्टर भी एक बड़े एक्टर हैं और वो बेहत सारे शो कर चुके है ।

सिद्धांत चतुर्वेदी एक फेमस एक्टर हैं । उन्होंने कई सारे फिल्मों में काम किए हैं । अब एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को दिखा गया है । दोनों एक साथ घूम रहे हैं । अब ये एक्टर और एक्ट्रेस को एक साथ दिखा गया और उन्हें लोग बेहत पसंद करते हैं । आप सब सोशल मीडिया के दौरान बेहत कुछ बातें जान पा रहे हैं । अब ये दोनों एक्टर और एक्ट्रेस पैप्स के सामने आ गए हैं । और ये दोनों को दिखकर वहां भीड़ हो गया है । अब ये एक्ट्रेस और एक्टर कहीं घूमने के लिए गए थे । उनको जब एक साथ दिखा गया तो कैमरा ने उन्हें कैद कर दिया था। जब ये एक्टर और एक्ट्रेस कैमरा के सामने आए तो बेहत कुछ बातें सामने आई हुई हैं ।
एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक पिंक कलर शर्ट और जीन्स पहने हुए थे । वो बेहत हैंडसम लग रहे थे । उनके फैंस उनको ऐसे देखकर बेहत खुश हो गए हैं । अब बात आती है एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की । एक्टर्स मृणाल ठाकुर ने भी शॉट ड्रेस पहने हुए थे । वो तो बेहद खूबसूरत है और इस ड्रेस में भी और ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं । एक्टर्स मृणाल ठाकुर को तो हर कोई पसंद करता है । ये एक्ट्रेस देखने ने बेहत प्रिटी और ब्यूटीफुल हे । अब ये दोनों को एक साथ देखकर लोगों ने बेहत कुछ कहा है ।कोई उन्हें लब बर्डस कहे रहे है तो कोई और कुछ बोल रहा है ।

जब पैप्स ने उनको दिख लिया तो उनको बेहत कुछ बातें बताई । और उनको सबाल भी किए । और उनको पोज देते हुए फ़ोटो उठाने के लिए भी कहे । और ये दोनों एक्टर और एक्ट्रेस एक साथ बेहत सारे तस्वीरें उठाए । और बेहत सारे पोज भी दिए । एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर एक साथ बेहत खूबसूरत लग रहे थे । दोनों की जोड़ी बेहत सुंदर और प्यारा लग रही है । शायद ये दोनों अगले दिनों में एक होने जा रहे हैं । अब सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें और उनके ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है । अब ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने बेहत कुछ कमेंट करे हैं ।
