बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । आप सभीने अनेक एक्ट्रेस और एक्टर को जानते होंगे । अब इस वीडियो के दौरान आप सब बॉलीवुड जगतके ऐसे किरदार के बारे में जान पाएंगे जो खलनायिका की किरदार निभा रही थी । बॉलीवुड की वो खलनायिका जिसने पर्दे पर निभाएं खूंखार किरदार । कभी संगदिल ननद तो कभी बेरहम सास बनकर घोला जहर । लेकिन ये एक्ट्रेस की खुदकी जिंदगी बेहत दर्दनाक था । बचपन से बुढ़ापे तक ये एक्ट्रेस ने दुख सहा है । और ये एक्ट्रेस ने नौकरानी घर घर जाकर बर्तन मांजे थे । वो अपनी जीवन में बेहत कुछ सहा है ।

ये एक्ट्रेस ने कम उम्र में देखा स्टारडम । फिर ये एक्ट्रेस ने खुदकी जिंदगी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर तबाह कर दी । गैर मर्द के चक्कर में ये एक्ट्रेस अपनी खुदकी गृहस्थी उजड़ दिए । ये एक्ट्रेस ने फुटपाट पर सोए और सड़को पर रातें गुजारे । मदर टेरेसा के आश्रम में बिताए 9 साल । सहा जबान बेटी की मौत का गम । शशिकला एक ऐसी नाम है जिसको हर कोई जानता है । उन्हें किसी पहचान की कमी नहीं है ।अब शशिकला हमारे बीच मौजूद नहीं है । लेकिन उनके निभाएं यादगार किरदारों ने उन्हें हमेशा सीने प्रेमियों के बीच जिंदा रखा है ।
88 साल की उम्र में ये एक्ट्रेस की डेथ हो गई ।4 अप्रैल 2021 में एक्ट्रेस की निधन हो गई है । पर्दे पर ये एक्ट्रेस ने बेहत अच्छा रोल प्ले करते थे । और ये एक्ट्रेस को देखने के लिए फैंस हमेशा रेडी रहते हैं । ये एक्ट्रेस की एक्टिंग को देखकर हर कोई हैरान हो जाते हैं । पर्दे पर चमकदार अभिनय करते हुए एक्ट्रेस की जिंदगी अंधेरी से भरी रही । ये एक्ट्रेस को एक नहीं वल्कि कई दर्द सहना पड़े । 4 अगस्त 1932 में एक्ट्स शशिकला एक अमीर परिवार में हुआ था । उनके पिता एक बड़े बिजनेसमैन थे । शशिकला को बचपन से ही नाचने, गाने और एक्टिंग का शौक था । सोलापुर जिले का कई शहरों में शशिकला ने कई स्टेज शोज किए । उस समय शशिकला 5 साल की थी ।

बिजनेस में शशिकला की पिता को नुकसान हो गया और वो कंगाल हो गए । उसके बाद शशिकला ने नौकरानी की कम करी । उसके बाद वो सिनेमा जगत में नूरजहां के दौरान काम किए । कैरियर में ऊंचाई पाने के बाद वो बिजनेसमैन के साथ शादी किए । और थोड़ी देर बाद शशिकला की पति की बिजनेस डूबने लगा और वो कंगाल हो गए । उसके साथ शशिकला को एक गैर मर्द के साथ दिखा गया । और वो अपनी बॉयफ्रेंड के साथ विदेश भाग गई । इसके बाद शशिकला वहां भी दुख में रहे और वहां से भाग आई । इसके बाद शशिकला को उनके परिवार ने नहीं अपनाएं । और इसके बाद उनकी सोते समय ही निधन हो गई थी ।
