आउट या नॉट-आउट, टिम डेविड के विकेट पर दिखा बवाल, अंपायर पर सचिन तेंदुलकर को भी आया गुस्सा, देखे Video
Video: 25 मई को खेले गए लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में काफी रोमांचक मोड़ देखने को मिला है। यहां पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टीम डेविड इस बार बल्लेबाजी करने में नाकामयाब दिखे, उन्होंने चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में वॉइस ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और यश ठाकुर की गेंद पर आउट हो गए।
डेविड के विकेट पर मचा बवाल
वह इस पारी में सिर्फ 13 रन ही बना पाए। उनके विकेट जाने बाद लखनऊ की टीम खुशी से झूमते हुए नजर आई वहीं मुंबई के प्रशंसकों ने उनके विकेट पर काफी बवाल भी मचा है। इस बीच भारतीय दिक्कत सचिन तेंदुलकर भी भड़के हुए नजर आए।
यह घटना मुंबई की पारी के 17 ओवर में देखने को मिली, जब यश ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे। तब लखनऊ सुपरजाइंट्स के इस गेंदबाज ने डेविड को अपनी तीसरी गेंद डाली है। उनके द्वारा फेंकी गई फुलटोस गेंद पर एक शॉट खेलने के चक्कर में बल्लेबाज हवा में गेंद खेल बैठा, जिसका लॉग ऑन पर फील्डिंग कर रहा है दीपक हुड्डा ने उनका कैच पकड़ लिया।
हालांकि, फील्ड अंपायर ने हाई फुल टॉस और नो बॉल चेक करने के लिए थर्ड अंपायर का रुख किया। रीप्ले देखने पर पता चल कि ये ठीक डेलीवेरी है और अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया। लेकिन उनके इस फैसले से टिम डेविड समते फैंस बिल्कुल भी खुश नजर आए। वहीं, ड्रेसिंग रूम में मौजूद सचिन तेंदुलकर भी खासा निराश दिखे। क्योंकि रिव्यू में गेंद डेविड के कमर से ऊपर दिख रही थी। इसके बावजूद फैसला एलएसजी के पक्ष में गया।
टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन का लक्ष्य तय किया। जिसके बाद एमआई के गेंदबाज इस टारगेट को डिफ़ेंड करने में सफल रहे। 101 रन बना लखनऊ ने 81 रन से मैच हां गये।