आप सभीने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे खबरें के साथ साथ बॉलीवुड सिनेमा के एक्टर और एक्ट्रेस की खबर जान पा रहे हों । आप सभीने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतके एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को जानते होंगे । ये कलाकार ने बेहत अच्छा अभिनय करते हैं । इस अभिनेत्री ने बेहत फिल्म करे हैं । अब इस अभिनेत्री को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही है । प्रियंका चोपड़ा की ससुराल कैसा है और किसको क्या पसंद है इसके बारे मानव खबर आई है । ये सब खबरें के माध्यमसे आप अनेक कुछ कथा जान पाएंगे ।

हाली में प्रियंका चोपड़ा कपिल शर्मा के शो की हिस्सा बनी थी । कपिल शर्मा के शो में अमेरिका की बहु प्रियंका चोपड़ा पहुंचे । और उन्होंने अपनी बेटी और पति से जुड़े कुछ बातें बताई । उन्होंने बड़े बातें खुलासे किए हैं । प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती और मैरी चोपड़ा, जैस की परवरिश के साथ साथ चोपड़ा खानदान के दामाद यानि कि निक जोस केके देसी शौक के बारे में भी बताए । ये कलाकार ने सब कुछ बताई और ये सबको सुनकर बेहत कुछ खबरें के बारे में आप सब जान पाएंगे । प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका की बहु बनने के बाद भी अपनी बेटी को भारतीय संस्कृति सिखा रही है । भारतीय संस्कृति से उनकी बेटी को रुबरु कराती रहती है । कपिल शर्मा के शो में ये सब खुलासे हुए ।कपिल शर्मा के शो में अर्चना पूरन सिंह ने प्रियंका से सवाल पूंछे और इस सवाल के उत्तर भी प्रियंका ने बताया ।
अर्चना ने कल्चरल डिफरेंस के बारे में सवाल पूछते हुए प्रियंका चोपड़ा से पूछा कि आप तो भारत में पड़ी बड़ी हुई है लेकिन मालती नहीं । मालती की परवरिश विदेश में हो रही है । इसके बाद प्रियंका ने बताई थी कि वो हमेशा अपनी बेटी मालती को भारतीय संस्कृति का ज्ञान दे रहे हैं । वो अपनी बेटी को दोनों संस्कृति सिखा रहे हैं । प्रियंका हमेशा कोशिश करते हैं कि बेटी को अपनी भारत की संस्कृतिके बारे में बता सके । प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती भारत में अनेक स्थान भ्रमण कर रहे हैं ।मालती भारत में काफी ट्रैवल कर चुके हैं । उन्होंने हैदराबाद आए थे और दिल्ली भी आए हुए थे । वो अयोध्या भी गए थे ।

प्रियंका चोपड़ा की बेटी को बिंदी और चूड़ियां पहनको पसंद करते हैं । और जब मालती लहंगा चोली पहनते है तो अपनी आप को रानी कहती हैं । प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती को भारतीय संस्कृति और अमेरिका संस्कृति दोनों संस्कृति को देना चाहती है । अब और एक बात प्रियंका चोपड़ा ने बताई है कि प्रियंका चोपड़ा की पति नीक जोनश को भारत के आचार बेहद पसंद है और वो तबियत खराब होने पर देशी काढ़ा पीने को पसंद करते हैं । जब तबीयत खराब होता है तो घर में काढ़ा बनते हैं । अब प्रियंका चोपड़ा की ये बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।
