आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे खबरें जानने के साथ साथ बेहत सारे बातें जो तमिल और मलयालम फिल्मों के एक्टर और एक्ट्रेस की बात आती हैं वो बात भी जान पा रहे हैं । आप सभीने पवन सिंह के बारे में तो जान पा रहे है । एक्टर पवन सिंह तमिल और मलयालम और भोजपुरी फिल्म में अभिनय करते हैं । हाली में उनके जन्मदिन था । और उनके जन्मदिन का वीडियो तो आप सभीने देखे होंगे । वो वीडियो बेहत वायरल हुआ था । और वो वीडियो देख कर कई सारे यूजर्स अलग अलग कमेंट करे थे । उनकी जो वीडियो वायरल हुआ था उस वीडियो में एक महिला को दिखा गया था । उस महिला को लेकर हर कोई कुछ ना कुछ बोल रहा था ।इस एक्टर को लेकर कुछ खबरें अब सामाने आ रही है ।

एक्टर पवन सिंह ने रचाई तीसरी शादी । मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने नजर आई एक्ट्रेस । कपल फोटो ने मचाया हंगामा । एक्टर की चाचा ने बताया इस शादी का सच । अब पवन सिंह के फैंस दो हिस्सा में बंट गई है । कुछ यूजर्स इस शादी को लेकर खुश हे और बधाईयां दे रहे हैं तो कुछ यूजर्स इस तीसरी शादी को लेकर नाखुश भी दिखाई दे रहे हैं । भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार पवन सिंह का जन्मदिन 5 जनवरी में था। और उन्होंने अपने बर्थ डे पार्टी पर धमाल रचाए थे । वो अपने 40 वा जन्मदिन मना रहे थे । जन्मदिन का तसबीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।ये वीडियो वायरल होने का कारण है उनकी पास खड़ी हुई एक्ट्रेस महिमा सिंह ।
जिन्होंने मांग में सिंदूर लगाए थे और पवन सिंह के साथ केक कटिंग भी कर रही थी । सोशल मीडिया पर बात आ रही है कि पवन सिंह और महिमा सिंह दोनों शादी कर चुके हैं । अब ये कांतिभरसी को लेकर अब बेहत सारे बातें आ रही हैं । अब इस बात को लेकर पवन सिंह ने कुछ नहीं कहा है और इनके साथ महिमा सिंह भी कुछ नहीं कहा है । अब इस बात को लेकर पवन सिंह के चाचा धमेंद्र सिंह ने कहा है । उन्होंने कहा कि पवन सिंह ने तीसरी शादी नहीं किए और उनके दूसरी पत्नी के साथ जल्द ही तलाख होने वाला है । और वो एक स्टार है किसके साथ ठुमका लगाने से या बैठने से वो उनके पत्नी नहीं बन सकती । महिमा सिंह को पबन सिंह के बर्थ डे पार्टी में दिखा गया था ।

और उस पार्टी में महिमा घबराई हुई लग रही थी । यूजर्स ने भी उनके मांग में भरे लाल सिंदूर को नोटिस किया । और अब ये बात आ रही है कि महिमा सिंह और पवन सिंह चुपके से शादी कर चुके हैं । और दोनों बर्थ डे पार्टी में नई कपल की तरह लग रही थी । अब ये सबको लेकर बात तो आ रही है और इसमें थोड़ा सच्चाई होगी इसीलिए ये बात आ रही हे । पबन सिंह की पहली शादी नीलम सिंह से हुई थी । शादी के कुछ दिनों बाद नीलम ने सूइसाइड कर दिए थे । पवन सिंह ने दूसरी शादी ज्योति सिंह से करे हैं । और उनके बीच तलाख भी होने वाला है । डाइवर्स केस कोर्ट में चल रहा है ।
