आप सब इस वीडियो के दौरान बेहत कुछ बातें जान पा रहे हैं । आप सब पलास मचल को जानते होंगे । विवेक बड़े सिंगर हैं । अब इनको लेकर कुछ खबरें सामने आ रही है । फिल्म, पैसा, प्यार रिश्ता ही नहीं काम में भी धोखेबाज निकले पलाश । उन्होंने उनके एक्स मंगेतर श्रुति मंदना के नाम पर किया बड़ा कांड । पलक के भैया का दुनिया के सामने फिर फूटा भांडा । चारों और विवाद में घिरे पलाश मिचल । बॉलीवुड सिंगर पलाश मिचल की जिंदगी में आया तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है । जैसा कि सभी जानते हैं कि पिछले लंबे वक्त से पलाश विवादों के घेरे में घिरे हुए हैं । अब ये विवादों एक नया मोड ले लिया है ।एक बार फिर पलाश मिचल सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आ गए हैं ।

अब चर्चाओं का वजह उनकी गाना या कोई फिल्म नहीं है वल्कि अब चर्चाओं का वजह उन पर लगे गंभीर आरोप है । इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंदना के साथ उनके रिश्ते और शादी टूटने के बाद अब पलाश पर धोखाधड़ी और पैसों के हेरफेर जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं । इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है । आरोप एक्टर और फिल्म मेकर विज्ञान माने ने पलाश पर लगाए हैं । यह आरोप सिर्फ पलाश ही नहीं बल्कि उनकी मां पर भी लगाए गई है । स्मृति के दोस्त विज्ञान माने ने दावा किया है कि पलाश ने उनसे फिल्म के नाम पर लाखों रुपए लिए लेकिन ना तो फिल्म बनी और ना ही पैसे वापस किए गए ।
रिपोर्ट्स के अनुसार पलाश जब संगली आए थे तब स्मृति मंदना की पिता श्रीनिवास मंदना ने उनकी मुलाकात पलाश से करवाई थी । जिस फिल्म के लिए पैसा लिया गया था वो फिल्म कभी शुरू ही नहीं हुई थी । इसके साथ उन्हें भरोसा भी दिया गया कि उनके रकम मुनाफे के साथ उनको लौटा दिया जाएगा । पलाश के बातों पर भरोसा करते हुए उन्होंने इस प्रोजेक्ट में 40 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिए । वक्त बीतता गया लेकिन फिल्म नहीं बनी । इस घटना के 6 महीने बाद जब वो पैसा मांगे तो पलाश की मम्मी ने कुछ बोला ।और पलाश ने कहा कि वह स्मृति से शादी करने के बाद पैसा वापस कर देंगे ।

जब शादी कैंसिल हुआ तो पलाश ने विज्ञान के कल उठने बंद कर दिया । और बातें तब सामने आई जब पलाश को पैसा मांगने के बाद पलाश की तरफ से 10 लाख रुपए मांगा गया । विज्ञान ने बताया कि पलाश उनसे 1000 या 2000 रुपए अक्सर मांगता था । कुछ समय बाद पलाश ने उनके कल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया था । हालात तब बिगड़ गए जब पलाश के तरफ से पूरी तरह से दूरी बना ली गई । पलाश ने कहा कि ये सारे बातें झूठ हैं और उनके ऊपर मिथ्या आरोप लगा दी गए हैं । अब ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।
