आप सभीने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । और इसके साथ आप सब टीबी जगतके खबर भी जान पा रहे हो । अब इस वीडियो में आप सभीने नागिन 7 सीरियल की बारे में कुछ खबरें जान पाएंगे । ट्रोलिंग के बीच नागिन बनकर छाई प्रियंका चहर । इस शो का निर्माता एकता कपूर नागिन अनंता पर पैसा लूटा रहे हैं । सुनहरी नागिन बनने के लिए मोटी रकम ले रही हे प्रियंका चहर । और अब इसको लेकर आ रही है कई सारे खबरें । नागिन 7 सीरियल में प्रियंका चहर चौधरी अनंता की नागरानी अनंता के किरदार निभा रही हैं । उस सीरियल के एपिसोड पर दिल उड़ा रही हे लोगों की होस ।नागिन 7 का हिस्सा बनने के बाद प्रियंका मालामल हो गई हैं ।

एकता कपूर का मच अबेरेड शो नागिन फ्रेंचाइजी का सातवां सीजन दिसंबर 27 से ऑन ईयर हो चुका है । नागिन 7 की सीजन में सुनहरे नागिन बनकर अपकमिंग कहानी में प्रियंका चाहर चौधरी को कहर मचाता देखने के लिए हजारों फैंस पलकें बिछा कर इतंजार भी कर रहे हे । प्रियंका को लेकर लोगों ने बेहत कुछ कहा है । प्रियंका के लुक से लेकर कास्टिंग तक पर भी लोगों ने सवाल उठाए थे । और उसके साथ नागिन प्रियंका को देख लोगों ने एकता कपूर की कास्टिंग के साथ साथ शो को फ्लैप भी बतादिया था । लेकिन नागिन सातवां सीजन में नागिन अनंता बनी प्रियंका ने पहले दो एपिसोड में ही लोगों को सरप्राईज कर दिया । और अब ट्रॉलिंग के सिलसिले पर पूरी तरह से फूल स्टॉप लग गया है और नागिन सातवां सीजन की शानदार शुरुआत जबरदस्त कहानी, सस्पेंस के साथ साथ प्रियंका की एक्टिंग की तारीफ लोग करते हुए नजर आ रही है ।
और तारीफों की सिलसिला के साथ साथ अब सुनहरी बनी प्रियंका की मोटी फीस की खबरें भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं । सुनने को आ रहा है कि एकता कपूर अपने शो पर दिल खुलकर पैसा लुटाए हैं । और एकता कपूर नागिन अनंता पर दिल खुलकर पैसा लूटा रही है । खबर आ रही है कि नगीन सातवां सीजन में नागिन अनंता बनी हुई प्रियंका चहर चौधरी की कमाई एक दिन में लाखों में है । प्रियंका चाहर चौधरी अपने एक्टिंग से अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के साथ साथ अपनी बैंक बैलेंस भी बढ़ा रही है । नागरानी बनकर अपना कहर बरसाने के लिए हर एपिसोड में 1.5 लाख चार्ज ले रही है ।

एक एपिसोड की मोटी कमाई को सुनकर एकता ने दिल खुलकर पैसा उड़ा रहे हैं ये बता रहे हे । प्रियंका चाहर चौधरी नागिन सातवां सीजन का हिस्सा बनने के बाद मालामाल हो गई है । प्रियंका की मोटी रकम कमाई को सुनकर लोगों ने उनसे और भी उम्मीदें लगा रखी हैं । उसके साथ बिग बॉस 16 में ये एक्टर हर हफ्ते 5 लाख चार्ज लेते थे और वो 10 लाख रुपए हो गया था । लेकिन ये सब को लेकर एक्ट्रेस ने कभी कंफर्म नहीं किया है ।
