×

Viral: “ये तो बुमराह का भी बाप निकला”, देखे केसे 5 रन में लिए 5 विकेट, मुंबई के आकाश मधवाल ने किआ कमाल,दिलाई जित

Viral: 2023 के आईपीएल सीजन के 16 मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को हराते हुए सीजन के फाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। हालांकि उनका एक और मुकाबला 28 तारीख को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाला है, उसके बाद ही वह इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेल पाएगी।

आकाश मधवाल ने लिए 5 विकेट

IPL Video

इस मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 81 रनों से हराया है। हालांकि इस आसान जीत में सबसे बड़ा हाथ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश महाजन का रहा है, जिन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 5 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए हैं। इसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी हो रही है।

इस सीजन में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी हमेशा से ही सवालों ने घेरे में रही थी। अंत के ओवर में रन लुटाना 5 बार की चैंपियन के लिए सिर दर्द बन गया था। लेकिन जब से आकाश मढ़वाल का मुख्य 11 में समावेश हुआ मुंबई की गेंदबाजी में धार नजर आने लगी। जिससे कटकर आज लखनऊ 16वें संस्करण से बाहर हो चुकी है। आकाश मधवाल की ओर से एक भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सबसे बेहतरीन स्पेल फेंका गया।

इस मुकाबले में आकाश ने 3।3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर पांच विकेट अपने नाम कर लिए हैं। लखनऊ 10 ओवर तक 74 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही थी। उस समय माधवन ने आयुष पढ़ने और निकोलस पूरन को बैक टू बैक आउट कर मुंबई की वापसी कराई। उनके अन्य विकेटों में प्रेरक मखंड रवि बिश्नोई और मोहसिन खान शामिल है। इस यादगार गेंदबाजी का प्रदर्शन के बाद हर कोई उनकी तारीफ करते हुए दिखाई दे रहा है, जिसका एक नमूना आप नीचे देख सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *