Viral: मुंबई से मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान क्रुणाल पांड्या ने जीता सभी का दिल, खुद बताया कहां हुई सबसे बड़ी चूक
Viral: आईपीएल 2023 की सैलरी सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला गया है, जहां पर मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और उन्होंने लखनऊ की टीम को 182 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 101 रन पर ही ढेर हो गई। इस मैच में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए कुणाल पांड्या ने बड़ा बयान जारी किया है।
लखनऊ सुपरजाइंट्स की हुई हार
लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम इस मुकाबले में शुरुआत से ही लड़खड़ाते हुए नजर आए और वह धीरे-धीरे करके अपने सभी विकेट कम आते हुए देखी गई है। एक समय ऐसा चल रहा था कि लखनऊ मैच में बनी हुई थी, लेकिन लगातार 3 रन आउट होने के बाद पूरा मैच ही बदल गया और यहां से लखनऊ की टीम वापसी नहीं कर पाई। इस मैच में मिली हार के बाद कुणाल पांड्या ने बताया कि उनकी टीम से कहां गलती हुई है।
”हम एक समय अच्छी स्थिति में थे, लेकिन जब मैंने वह शॉट खेला तो सब कुछ गलत हो गया, हमें बेहतर क्रिकेट खेलना चाहिए था। मैं इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हूं। गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी, हमें बस बेहतर बल्लेबाजी करनी थी। रणनीतिक ब्रेक के बाद हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली।
क्विंटन डी कॉक एक गुणवत्ता वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन मेयर का यहां बेहतर रिकॉर्ड है, इसलिए हम उनके साथ आगे प्लेइंग इलेवन में गए। उनके बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए मैंने उनके खिलाफ स्पिन से शुरुआत करने के बारे में सोचा।”
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम साल 2022 में अस्तिव में आई। पिछले साल भी केएल राहुल की अगुवाई में इस टीम का चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया था, लेकिन इस बार टीम को पूरी उम्मीदें थी कि वह फाइनल तक सफर तय करेंगी, लेकिन ऐसा नही हो पाया।