आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । आप सभीने एक्टर इमरान हाशमी को जानते होंगे । ये कलाकार बेहत अच्छे रोल निभाते हैं । अब एक्टर इमरान हाशमी को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं । खतरें में पड़ी इमरान हाशमी की जान । एक्टर की फ्लाइट में हुई गड़बड़ी । इमरान की बीबी की डर से बुरा हालत हो गई । अब ये खबर सुनकर चिंता में पड़ गए फैंस । शो की प्रमोशन के लिए जा रहे थे अहमदाबाद । फिर हो हुआ उसको सुनके सब हैरान हो जाएंगे । जो हुआ उसको देखकर अटक गई एक्टर की सांसे ।

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी एक बार फिर से सुर्खियों में आगई है । अब सुर्खियों में आने की वजह कोई फिल्म या स्टेटमेंट नहीं है । अब वो बाल बाल बच गए । उन दिनों एक्टर इमरान हाशमी ने अपने नई वेव सीरीज तस्करी को लेकर चर्चा में रहे रहे हैं । अपने इस सीरीज के प्रमोशन के लिए मंगलवार सुबह 13 जनवरी को वो मुंबई से अहमदाबाद जा रहे थे । इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसको सुनकर फैंस की होस उड़ गए । जिस फ्लाइट से इमरान हाशमी मुंबई से अहमदाबाद जा रहे थे उस फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लेंडिंग कराई गई । एक्टर अकासा एयर की फ्लाइट QP1781 में सवार थे । यह फ्लाइट Being 737 मैक्स 8 एयरक्राफ्ट के जरिए ऑपरेट हो रही थी । ये फ्लाइट सुबह 8.40 पर मुंबई से रवाना हुई और इसे 10.00 बजे की आसपास लैंड करना था ।
फ्लाइट को जब लैंड करने की कोशिश की गई तो दिक्कतें आने लगी । दो बार कोशिश की गई लेकिन लैंडिंग नहीं हो पाई । ऐसे में फ्लाइट को तुरंत डायवर्ट किया गया और जयपुर लिया गया । जयपुर में फ्लाइट की एमएजेंसी लैंडिंग हुई । बाद में एक्टर इमरान हाशमी के अहमदाबाद पहुंचने का भी इतंजाम किया गया । अब इमरान हाशमी सेफली अहमदाबाद पहुंच चुके हैं । एक्टर इमरान हाशमी की वेब सीरीज तस्करी 14 जनवरी को Netflix पर रिलीज होने के लिए तैयार है । इस सीरीज को प्रमोट करने के लिए इमरान हाशमी अहमदाबाद गए थे । वो सुबह से मुंबई से रवाना हो चुके थे । लेकिन ये फ्लाइट अहमदाबाद में लैंडिंग नहीं हो पाई फिर फ्लाइट को वापस हवा में ले जाने का फैसला किया गया ।

फिर फ्लाइट को जयपुर में लैंडिंग करना पड़ा । इमरान हाशमी थोड़ी देरी से अहमदाबाद पर पहुंचे लेकिन सुरक्षित पहुंचे । वेब सीरीज तस्करी को डायरेक्टर नीरज पांडे ने बनाए थे । उससे पहले ये डायरेक्टर ने खाकी, और स्पेशल आब्स जैसी सीरीज बना चुके । इस सीरीज में इमरान हाशमी कस्टम ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं । कुछ समय पहले ये सीरीज का ट्रेलर सामने आ रही थी और इसे लोग बेहद पसंद करते हैं । अब देखना बाकी है कि इस सीरीज के जरिए वो ऑड़ियांस के ऊपर कैसा कमाल दिखाते हैं । तस्करी के अलावा इमरान की एक और फिल्म भी इन दिनों Netflix पर छाई हुई है । अब सोशल मीडिया पर ये वेब सीरीज ट्रेंड कर रही है ।
