आप सभीने टीबी जगतके एक्टर और एक्ट्रेस को जानते होंगे । सारे एक्टर और एक्ट्रेस की खबर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । अब इस वीडियो के दौरान आप सब टीबी एक्ट्रेस हिना खान को लेकर आई हुई खबर जान पाएंगे । एक्टर हिना खान ने कैंसर से पीड़ित हे । अब हिना खान की फिर बिगड़ी तबियत । कैंसर की ट्रीटमेंट के दौरान आई और एक बुरी खबर । उन्हें सांस लेने में ही हो रही है तकलीफ । अब उनकी साथ उनकी शरीर नहीं दे रहा है । उनके लगातार खांसी हो रही है । और अब वो बेहत मुश्किल में रह रहे हैं । अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ अपडेट दिया है ।

टीबी एक्ट्रेस हिना खान ने बताया कि उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है । ये बात सुनकर फैंस अब चिंता में पड़ गए है । वो एक कैंसर सरभाईभर है । ऐसे में उनकी तबियत थोड़ा और बिगड़ गया है । अब ये सब की जानकारी उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर दी है । मुंबई हमेशा रफ्तार जीवन, ग्लैमर, और चमकधमक के लिए जाने जाता है । लेकिन बीते कुछ सालों से मुंबई में हवा की क्वालिटी कम होते नजर आ रही है । जिससे लोगिंकी रोजमर्रा की जिंदगी मुश्किल बनती जा रही है । पॉल्यूशन ने ना सिर्फ आम लोगों की सेहत पर असर डाला है बल्कि सेलिब्रिटीज भी इससे अछूते नहीं हैं । एक्ट्रेस हिना खान ने बताया कि उन्होंने बढ़ती पॉल्यूशन समस्या से परेशान हे ।इससे उनकी हेल्थ पर भी गंभीर असर पड़ा है ।
पॉल्यूशन के वजह से उनको बार बार खांसी हो रही है और ये उनके हेल्थ पर बुरा असर डाल रहा है । ब्रेस्ट कैंसर से जूझने से पहले एक्ट्रेस के लिए और भी चैलेंजिंग हो गया है । पॉल्यूशन हवा की वजह से उनका बाहर निकलना और शारीरिक तौर पर कोई भी काम करना सीमित हो गया है । यह पॉल्यूशन उनके जीवन की गतिविधियों पर भी असर डाल रहा है । उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर मुंबई की एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्क्रीन शॉट भी साझा किया है । इस स्क्रीनशॉट में शहर का एक 209 दर्ज किया गया है । इसका मतलब हवा का क्वालिटी खराब स्तर प है । वो ये स्क्रीनशॉट के साथ लिखे की क्या हो रहा है । वो सांस नहीं ले पा रहे हैं ।

लगातार उनकी खांसी हो रही है और सुबह से ही हालत बेहत खराब है । एक्ट्रेस सिहाली खान की पॉडकास्ट ऑल अबाउट हर में अपने कैंसर से जूझने की जर्नी के बारे में खुलकर बात की थी । वो बेहत कुछ दिखे गए । वो हर तीन हफ्ता में केमी थेरेपी ले रहे थे । केमो लेने से पहले उन्हें बेहत दर्द होता था । वो अपनी करीबी और परिवार के साथ समय बिता रहे थे । साल 2024 में एक्ट्रेस हिना खान को कैंसर हुआ था । और इसके बारे में उन्होने बताया था । और अब वो कैंसर से अच्छे हो गए हैं लेकिन उनकी ट्रीटमेंट चल रही है । अब ये सब को लेकर बेहत कुछ बताएं एक्ट्रेस हिना ने । अब ये सब सुनकर फैंस थोड़ा खुश हैं ।
