बॉलीवुड जगतके सुपरस्टार के बारे में आई हुई सारे बातें आप सब जान पा रहे हैं । आप सब बॉलीवुड सिनेमा जगतके सुपरस्टार ह्रितिक रोशन को जानते होंगे । ये कलाकार को लेकर अब कुछ खबरें सामने आ रही है । आप सब तो ये एक्टर को बेहत प्यार करते होंगे । ये एक्टर के बारे में आई हुई बातें सुनकर आप सब हैरान हो जाएंगे । एक्टर ह्रितिक रोशन अब उनके वाइफ से अलग हो चुके हैं ये खबर तो आप सभीको पता होगा । ह्रितिक से वीडियो कल पर बात कर रही थी उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान । इसके बाद सुजैन खान की बॉयफ्रेंड अर्सनाल कैमरा के सामने ये सब दिखा दिया । ये लाइव नजारा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

ह्रितिक और सुजैन बात कर रहे थे और सुजैन के हाथ से उनके बॉयफ्रेंड अर्सनाल ने फोन छीन लिया और कैमरा के सामने दिखा दिया । ये सब देखके सुजैन का चेहरा उत्तर गया है । ह्रितिक और सुजैन की तलाक हो चुकी है लेकिन तलाक के बाद भी उनके बीच दूरियां नहीं हुई है । मेल मुलाकात के बाद भी फोन पर भी होती हैं लंबी बातें । बॉलीवुड जगत में कुछ ऐसे कपल है जो तलाक के बाद अपनी राह बदल देते हैं । लेकिन ये कपल के बीच अभी भी प्यार है । कोई कपल ऐसे है जो सबकुछ भूला देते हैं । और कोई कपल ऐसे है जिनकी तलाक जितना ही ज्यादा दिन हो उनके बीच प्यार और दोस्ती बढ़ जाता है । ह्रितिक और सुजैन की रिश्ते भी कुछ ऐसा है ।
ह्रितिक और सुजैन के रिश्ते में 11 साल पहले ही तलाक हो चुका था । लेकिन दोनों के बीच की नजदीकियां आज भी सुर्खियों में बनी रहती हैं । तलाक के बाद भी दोनों को कनेक्शन आज भी सुर्खियों में है । इसका साफ साफ सबूद सोशल मीडिया में आया एक वीडियो बन गया है । ह्रितिक और सुजैन खान अलग होने के बाद भी ह्रितिक के घर का कोई छोटा या बड़ा फंक्शन हो इसमें सुजैन खान ने हिस्सा लेते हैं । दोनों जब पब्लिक एरिया में नजर आते है तो लोगों ने उन दोनों को देख कर अलग हुए या नहीं पूछ रहे हैं । हाल ही में सुजैन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।इस वीडियो में देखने को मिलता है कि सुजैन जब एयरपोर्ट से निकलते हैं तो ये ह्रितिक को कल करते हैं ।

सुजैन के साथ उसके बॉयफ्रेंड अर्सनाल गोनी भी थे । और सुजैन उनसे छुपकर रितिक को कल करते हैं । इसके बाद अर्सनाल थोड़ी नाराजगी से सुजैन का फोन खींच लेते हैं और पेपराजी को बता देते हैं । ये देखकर सुजैन शॉक हो जाते हैं और फिर थोड़ी देर बाद सबकुछ ठीक हो जाता है । यह वीडियो तब का है जब पूरा रोशन परिवार ह्रितिक रोशन के 52वा जन्मदिन मनाकर वापस मुंबई लौटा था । और ये वीडियो देख कर लोगों ने बेहत सारा कॉमेंट्स दिया । कोई ये ठीक नहीं है और कोई अब भी प्यार है ऐसे कमेंट करे हैं । सुजैन ने बेहत खास अंदाज में ह्रितिक को जन्मदिन का विश किए थे । ह्रितिक और सुजैन की रिश्ता अब बच्चों और परिवार के लिए है ऐसे बोल रहे हैं ।
