आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतके साथ साथ बेहद सारे खबरें जान पा रहे हैं । आप सभीने इस वीडियो के दौरान एक ऐसी कलाकार के बारे में जान पाएंगे जिसको लेकर अब बेहत बातें आ रही हैं । ये कलाकार के बचपन कुछ ऐसा था जिसको सुनकर सब हैरान हो जाएंगे । गुरुद्वार में गूंजता कीर्तन, एक साधारण सा लड़का और वही आवाज आज दुनिया भर की स्टेडियम में से गूंज रही है । ये सिंगर की गीत आप लोगों ने तो सोना ही होगा । ये सिंगर कोई और नहीं ये सिंगर दिलजीत दौसा । क्या आप सच में ये सिंगर को जानते है ? पंजाब के एक छोटे से कस्बे से निकलकर ग्लोबल स्टार बनने तक का यह सफर किसी फिल्म कहानी से कम नहीं ।ये सिंगर की बचपन टतंगी में गुजारा ।

उनके पिता बलबीर सिंह दोसांच पंजाब रोडवेज में कर्मचारी थे और उनके मां सुखबिंदर कौर एक साधारण गृहिणी थी ।उन्होंने अपना बचपन तंगी में गुजारे । उनके पिता की तनख्वाह महीना खत्म होने से पहले खत्म हो जाती थी । वही वजह थी कि उन्होंने पैसे की तंगी को बचपन से ही काफी करीबी से दिखा । उनके बचपन उनके माता पिता ने ही खराब कर दिया ।ये सिंगर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खूब कम बात करते हैं । एक इंटरभ्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनके माता पिता के लिए उनकी बचपन खराब हो गया है । दिलजीत ने उनके बचपन के बारे में बताया था ।वो बोल रहे थे कि जब उन्होंने सिर्फ 11 साल की थे उनको उनकी मामा के पास लुधियाना भेज दिया गया था । उनको पूछा भी नहीं कि वो जाना चाहते थे या नहीं ।
लेकिन उनको कुछ भी नहीं पूछे और उनको लुधियाना भेज दिए । ये सिंगर ने छोटे उम्र में ही अपनी मां पापा से दूर रहते थे । और उनकी पसंद संगीत सीखना था । वो गुरुद्वार में भी कीर्तन की आवाज सुनते थे । वो अपनी सिंगिंग टैलेंट को बढ़ा दिया था । उनकी 22 साल में उनकी मां दिखाई दिए । दिलजीत अपनी परिवार को लाइमलाइट से दूर रखते थे । उन्होंने 22 साल की उम्र में अपनी मां को सबसे मिलवाया था । वो पहली बार अपनी मां को दिखा दिया और उनको सब बेहत प्यार करते हैं ।दिलजीत की भाई और बहन भी हैं । और ये दोनों सोशल मीडिया से दूर रहते थे । और वो सबसे दूर रहते थे । जब दिलजीत ने अपनी मां को दिखाई थे तब उनके बहन भी दिखाई दिए थे ।

और लोगों ने उनके बहन को भी उसी दिन दिखे थे । वो हमेशा अलग रहते थे । वो अकेला रहना पसंद करते थे । और वो अक्सर होटल में अकेले रहना पसंद करते थे । दिलजीत को सबसे रहस्यमय स्टार कहते हैं । वो अबतक अपने पत्नी और बच्चों के बारे में भी कुछ नहीं कहा था । वो बेहत कम पार्टी करते हैं । वो 180 करोड़ रुपए की मालिक है । उनके घर और लक्जरी गाड़ियां भी हैं । दिलजीत शादीशुदा है या नहीं इस बात पर सवाल आ रही है । वो शादिशुदा है और उनके एक बेटा भी है । वो अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कुछ नहीं बोले । इसीलिए फैंस उन्हें कुंवारा मानते है ।
