आप सभीने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतके सुपरस्टार ह्रितिक रोशन को जानते होंगे । ये कलाकार को लेकर अभी अभी कुछ खबरें सामने आ रही है । अब रोशन परिवार में शादी का माहौल चल रहा है । रोशन परिवार के शादी में सारे रोशन परिवार जश्न मनाते हुए नजर आ रही है । अब इस शादी को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है । अब आप सभीने इस शादी को लेकर ऐ हुई कुछ बातें जान पाएंगे । ह्रितिक की भाई की शादी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है । जिद पर रहे गए राकेश रोशन । पैसों को लेकर किन्नरों से हुई तू तू में में । रोशन परिवार की बहु को मंडप पे जाने को रोका । ईशान की दुल्हहनियां को लेने पहुंचे खुद चाचा ससुर ।रोशन परिवार में शहनाइयां बज रही है ।

ह्रितिक रोशन की कजन ब्रदर ईशान रोशन की शादी का माहौल अब चर्चे में है । ईशान के बारात में ह्रितिक ने जमकर डांस किया । पूरा रोशन परिवार खुश और एक्साइटेड दिखी । शादी से जुड़े सारे भिंडियों सोशल मीडिया पर बायरल होते हुए नजर आ रही है । अब राकेश रोशन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल हो रहा है जिसको लेकर कई सारे बातें आ रही है । अब इस वीडियो में आप सब किन्नरों को दिख पाएंगे । और राकेश रोशन की किन्नरों के साथ तू तू में में देखने को मिलेगा । किन्नरों ने बेहत सारे दुआएं देने के लिए शादी में पहुंचे थे । राकेश रोशन और किन्नरों के बीच बहस होते हुए इस वीडियो में देख रहा है । किन्नर समाज के कुछ लोगों ने ईशान और उनके वाइफ को आर्शीवाद देने के लिए आए थे ।
इसी बीच जो सब हुआ इसके बारे में आप दिख पाएंगे । आप सब इस मामलों को पूरी तरहसे जान पाएंगे । ह्रितिक रोशन के परिवार में खुशियों का माहौल है । 23 दिसंबर को उनके कजिन ब्रदर ईशान रोशन की शादी है । पूरी फैमिली शादी में जश्न मना रहे हैं । इसी बीच जब राकेश रोशन दुल्हन ऐश्वर्या सिंह को लेने आए तभी कुछ किन्नर वहां पहुंचे गए । किन्नर शादी और बच्चे की जन्म जैसे शुभ मौके पर अपनी दुआएं और आर्शीवाद देने पहुंचते हैं । जो सौभाग्य धन और समृद्धि लाते हैं ओर बदले में उन्हें कपड़े, मिठाई या पैसे दिए जाते । यह परंपरा महाभारत काल से जुड़ी है ।

बॉलीवुड में ऐसे हाई प्रोफाइल शादी हो और इसमें किन्नर समाज आर्शीवाद देने ना आए । इस वीडियो में आप दिख रहे हैं कि एक किन्नर ने दुल्हन को आर्शीवाद देते हुए नजर आ रही हैं । इसी बीच सोशल मीडिया पर एक भिंडियों बायरल होते हुए नजर आ रही है । इस भिंडियों में दिख रहा है कि किन्नरों और राकेश रोशन के बीच कुछ बहस चल रहीं है । अब ये सारे कथा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । शादी में रोशन परिवार के सब लोग बेहद खूबसूरत लग रहे हैं । राकेश रोशन और राकेश रोशन ने ईशान रोशन के साथ बेहत सारे पोज दिए । अब इसको लेकर हर जगह चर्चा हो रही है ।
