धोनी ने कर ली फाइनल खेलने की जमकर तैयारी, टूटे घुटने के साथ लगा डाला हेलिकॉप्टर शॉट, VIDEO हुआ वायरल
Video: आईपीएल की शुरुआत में धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन उन्होंने अंत में आते-आते काफी बेहतर प्रदर्शन कर लिया है। एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने आईपीएल के चौथे सीजन में शानदार प्रदर्शन दिखाया है, जिसके चलते टीम प्लेऑफ का टिकट हासिल करने में भी कामयाब हुई है।
धोनी ने की फाइनल खेलने की तैयारी
23 मई को गुजरात के खिलाफ चेन्नई पहला क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी। चेन्नई के गढ़ में चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली है। धोनी सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी इस मैच की तैयारी में जुट गए हैं।
उनका यह मुकाबला 23 मई को होने वाला है और 16 सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला होगा, जिसमें आईपीएल 2023 अंक तालिका के टॉप 2 टीमों के बीच खेली जाएगी। यहां पर चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात२ टाइटन से होने वाला है जो भी टीम इस मैच को अपने नाम करेगी वह सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाएगी।
वही हारने वाली टीम के पास भी फाइनल में जाने का एक और मौका होगा, लेकिन दोनों टीमें इस मैच को जीतना चाहेंगे इसे में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी इस मुकाबले की तैयारियों में जुट गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रैक्टिस के दौरान काफी पसीना बहाते हुए नजर आ रहे है।
वीडियो में एमएस धोनी नेट्स पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। उनके अलावा टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये क्वालिफ़ायर मैच काफ़ी अहम है। क्योंकि सीएसके के लिए आईपीएल 2022 बेहद ही खराब रहा था। इसलिए इसकी कड़वी यादों को मिटाने के लिए कप्तान आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे।
देखें वीडियो
#WATCH | குஜராத் அணிக்கு எதிரான ப்ளே ஆப் போட்டிக்கு தயாராகும் சென்னை வீரர்கள்!
நாளை சென்னை சேப்பாக்கம் மைதானத்தில் முதல் தகுதிச்சுற்று போட்டி நடக்க உள்ளது#SunNews | #CSK | #MSDhoni | @msdhoni pic.twitter.com/oBTI48GLWA
— Sun News (@sunnewstamil) May 22, 2023