Viral: धोनी के लिए विलियर्स ने बदल दिया अपना जाने का समय, कैंसिल कर दी अपनी फ्लाइट, इस कारण भारत में रहने का लिया बड़ा फैसला
Viral: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 28 मई को मुकाबला होने वाला था, लेकिन यह फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से निलंबित कर दिया गया। उसके बाद अभी हम मुकाबला 29 मई को होने वाला है। यह मुकाबला नही होने से क्रिकेट फैंस काफी उदास भी दिखाई दिए हैं। वहीं खासकर महेंद्र सिंह धौनी के फैंस के लिए यह दिन काफी मायूसी वाला था और अब 29 मई को होने वाले मुकाबले के लिए धौनी के फैंस फिर से तैयार हो चुके हैं।
आकाश चोपड़ा ने खोला राज
उनका यह मुकाबला आम नहीं है, इसके लिए कई बड़े क्रिकेट लीजेंड सभी 29 मई को होने वाले अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए देखे गए। ऐसे में लीजेंड क्रिकेटरों में से एक एबी डिविलियर्स ने भी कुछ ऐसा ही किया है। मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा द्वारा बताया गया कि, 28 मई को फाइनल मुकाबले के बाद 29 मई को एबी डी विलियर्स की साउथ अफ्रीका के लिए फ्लाइट थी, लेकिन मैच रद्द हो जाने की वजह से 29 मई को आयोजित होने की वजह से उनकी फ्लाइट कैंसिल करनी होगी। जानकारी के मुताबिक इन ए बी डिविलियर्स मैच होने के लिए करेंगे, जिनका यह आखरी आईपीएल और संभवत आखिरी मैच हो सकता है।
आपको बता दे की इस समय एबी डी विलियर्स IPL 2023 में जियो सिनेमा के लिए इंग्लिश कमेंट्री टीम में हैं जहां क्रिस गेल जैसे उनके पूर्व साथी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। आज विलियर्स की भारत सहित पूरी दुनिया बड़ी फैन फॉलोइंग है। IPL में RCB के लिए खेल चुके ए बी डी विलियर्स को मॉ़डर्न क्रिकेट लीजेंड कहा जाता है। डी विलियर्स ने अपनी अटैकिंग और डिफरेंट बल्लेबाजी से क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी, उनके काफी फेंस भारत में भी है।
देखें वीडियो
Here is what Cricket Commentator Aakash Chopra said after IPL match has been called-off today.
📸: IPL#CSKvGT #GTvCSK #CSK #GT #IPLFinal2023 #IPL2023Final #IPLT20 #T20Cricket #GujaratTitans #AavaDe #T20Cricket #CricketWorld #ChennaiSuperKings #Yellove pic.twitter.com/WMoCEpJZEP
— SportsTiger (@The_SportsTiger) May 28, 2023