आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं ।आप सभीने बॉलीवुड जगतके एक्ट्रेस ईसा देओल के बारे में बेहत सारे बातें जान पाएंगे । आप सब तो ईसा देओल के फिल्म देखते होंगे । आप सभी तो सनी देओल को भी जानते होंगे । ये कलाकार भी बेहत सारे फिल्म में अभिनय करते हैं । सनी से भी ज्यादा खतरनाक है ईसा का गुस्सा । बुरी तरह भड़कते हुए मशहूर एक्ट्रेस पर हाथ उठाया । हेमामालिनी इस हरकत पर अपनी लाडली के साथ दिया । इस थप्पड़ कांड को लेकर अब हर जगह चर्चा आ रही है । अब इस थप्पड़ कांड के पीछे की सच्चाई जानकर आप सबका होस उड़ जाएगा । कैमरा के सामने हमेशा शांत दिखती है ये एक्ट्रेस ईसा देओल ।

लेकिन उनके गुस्सा नगर ज्यादा है । उनके गुस्सा उनके सौतेले भाई सनी को भी मात देती है । दिवंगत धर्मेंद्र की लाडली को जब गुस्सा आता है तो जुबान तीर चलाने के साथ साथ ईर्षा का काबू अपनी हाथों पर भी नहीं रहता । साल 2026 में ऐसा कुछ हुआ था । हेमामालिनी की बेटी ईसा देओल बॉलीवुड के खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस को थप्पड़ मार दिया था । इस हरकत के बाद हेमा ने उनके लाडली बेटी पर ना डांट लगाए ना गुस्सा किया । ओर ना ही कोई पनिशमेंट दी बल्कि पूरी पूरी तरह सपोर्ट करते हुए इस थप्पड़ कांड को जायज ही बता दिया था । क्या था 2006 में ईशा के इस थप्पड़ कांड का पूरा कहानी । अब ये सब आप जान पाएंगे ।ईशा देओल की जब जब बात होती है तो एक्ट्रेस अमृता राव के साथ उनका झगड़ा लोगों को जरूर याद आता है ।
बीबा फिल्म एक्ट्रेस अमृता राव को थप्पड़ मारने से लेकर गिल्टी फिल ना करने तक यह किस्सा आज भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है । फिल्म प्यारे मोहन की शूटिंग के समय ये सब हुआ था । इस फिल्म में ईशा देओल के साथ, फरदीन खान और विवेक ओबरॉय भी थे । भले ही ये फिल्म फ्लैप हो गई लेकिन ईसा और अमृता का झगड़ा चर्चा में आ गई थी । एक इंटरभ्यू में ईसा ने अमृता के साथ हुई झगड़ा को लेकर बातचीत की थी । वो अमृता को थप्पड़ मारे थे । ईसा ने बताया कि एक दिन पैकअप के बाद उनके डायरेक्टर इंद्र कुमार और कैमरामैन के सामने उन्हें गाली दिए ।और इस गाली के बाद ईसा को लगा कि यह बेहत गलत है और उनके इज्जत और सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए उन्हें थप्पड़ मार दिया ।

उस वक्त थप्पड़ मारना उन्हें सही लगा और उन्होंने मार दिए । और ये गलत नहीं है । सेल्फ रिस्पेक्ट पर आंच आने के खातिर ईसा देओल ने अमृता पर हाथ उठाए थे । अब ये बात को लेकर अब हर कोई बोल रहा है । ईसा ने कहा कि उनको उनके कांड पर कोई पस्तवा नहीं है । और इसी तरह हेमा ने भी अपने लाडली बेटी का ही साथ दिया । और उन्हें कुछ भी नहीं बोले । ईसा ने अब सालों पुराने ये थप्पड़ कांड को भुला दिया है । अब अमृता राव ने भी अपनी भूल को मान लिए है । अब दोनों के बीच जो काराबहट थी वो दूर होगया है । अब दोनों के बीच सब ठीक हो गया है ।
