जीत के बाद जश्न में डूबी CSK, उछले-कूदे ब्रावो, कॉनवे ने लगाई दहाड़ ,देखे Viral Video

VIDEO: आईपीएल 2023 में 23 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में क्वालीफाई मुकाबला खेला गया है, जहां पर गुजरा टाइटंस को 15 रनों से हराकर चेन्नई की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन इन दिनों के लिए मशहूर गुजरात की बल्लेबाजी महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी के आगे बिखर गई और 20 ओवर में 1557 पर ही ऑल आउट होकर मैच हार गयी।

जीत के बाद जश्न में डूबी CSK

IPL Video

जीत के बाद सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पर जश्न मनाते हुए देख सकते हैं चेन्नई की टीम फाइनल में दसवीं बार पहुंचने में कामयाब हो पाई है। CSK के इस जित में रविंद्र जडेजा ने फाइनल में पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई। पहले उन्होंने 16 गेंदों में महत्वपूर्ण 22 रन बनाए वहीं गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दाशुन शनाका और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों को आउट किया, लेकिन मैच की समाप्ति के बाद जहां चेन्नई के खिलाड़ी एक दूसरे से मिलते और जश्न मनाते नजर आए।

बता दें कि चेन्नई और दिल्ली के बीच हुए आखिरी लीग मैच के दौरान कप्तान धोनी और जडेजा के बीच विवाद की खबर आई थी जिसके बाद जडेजा की सोशल मीडिया पोस्ट मे भी सुर्खियां बटोरी थी। बहरहारल, इस राज से पर्दा तो उठेगा ही फिलहाल चेन्नई को फाइनल में पहुँचने की बधाई।

मैच में कॉनवे ब्रावो ने जीत के बाद दहाड़ लगाई है, शमी ने महिशा पथिराना की गेंद छक्का मारने की कोशिश की थी लेकिन गेंंद बाउंड्री पर खड़े दीपक चाहर के पास पहुँच गई और दीपक ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। कैच पकड़ते ही दीपक मारे खुशी के बाउंड्री की तरफ अपने साथियों के पास दौड़े पड़े सभी यहा पर अपने अंदाज में जश्न मनाते हुए देखे गये है।

देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!