टीबी इंडस्ट्री को लेकर बेहत सारे बातें सामने आ रही है और अब इस खबर के दौरान आप सब बेहत कुछ बातें जान पाएंगे । अब खबर आ रही है कि सहक सहक कर रोई फेमस एक्ट्रेस । एक्ट्रेस को काम ना मिलने पर छलका दर्द । तकिए पर सिर रखकर रोते हुए ये एक्ट्रेस । किसीने इस एक्ट्रेस को काम नहीं दिया कि कोई भी उनके मदद नहीं किए । ना कोई एक्टिंग प्रोजेक्ट किए और ना कोई टीवी शो । 20 साल की कड़ी मेहनत पर फिर गया पानी । फैंस चिंता में आगये है । बॉलीवुड जानेमाने एक्टर्स नेहा धूपिया को आप सब जानते होंगे । ये एक्ट्रेस अपनी शो को लेकर चर्चा में आ रही हैं ।सिंगल पापा और परफेक्ट फैमिली शोज को लेकर अब एक्ट्रेस नेहा धूपिया चर्चा में है । वो इस शो को लेकर तारीफे बटोर रही है । नेहा धूपिया का मानना है कि इंडस्ट्री में अच्छा काम करने से हमेशा नई मौके मिलेंगे ।

हाली में एक्ट्रेस ने एक इंटरभ्यू के दौरान अपनी केरियर के बारे में कहा है । वो बोल रहे थे कि एक दिन ऐसा था कि उन्होंने तकिए पर सिर रखकर रो रहे थे । नेहा ने इंटरभ्यू के दौरान अपनी केरियर को लेकर सारे सच बताई है । वो बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही थी । उनके पास लगातार तीन से चार साल तक कोई एक्टिंग प्रोजेक्ट नहीं था । वो उस समय घर पर बैठी रहती थी । और उन्हे एनजायटी होने लगा था । नेहा ने कहा जब वो काम नहीं कर रहे होते है, तो उन्हें बेचैनी होती है । इंडस्ट्री में 20 साल बीतने के बाद भी जब काम नहीं होता, तो ओ तकिए पर सिर रखकर रोते थे । 3 दिन पहले भी कुछ ऐसा हुआ था वो अपनी बात को दुख भरी कहानी ही नहीं बताना चाहते थे । उनको उनके काम से बेहत प्यार है ।
उनके मुताबिक फिल्मों और एक्टिंग से उन्हें हमेशा उम्मीद और सेटिस्फेक्शन मिला है । वहीं एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की सच्चाई पर बात करते हुए कहां के कलाकारों को अक्सर मोटी चमड़ी रखना जरूर था । अब वो बेहत सारे बातें फैंस के साथ शेयर किए । भगवान की कृपा से वो कभी भी खाली हाथ नहीं रहे ।वो कभी भी बेरोजगार नहीं रहे । वो हमेशा कुछ ना कुछ काम करती थी और वो काम करके उन्हें सरस्फेक्शन मिलता था । इंडस्ट्री में काम से काम मिलता है ।

लेकिन ये पता नहीं है कि काम से अच्छा काम मिलेगा या नहीं । अक्षय खन्ना को देख कर वो बेहत कुछ सोचते हैं । वो सोचते हैं कि अक्षय खन्ना की तरह 6 साल घर पर बैठ जाओ और फिर काम आएगा । अब नेहा धूपिया की दो नई प्रोजेक्ट मिल रहा है । उन्हें नेटफ्लिक्स सीरीज और सिंगल पापा और परफेक्ट फैमिली आदि धारावाहिक में अभिनय करते हैं । और इसके साथ वो रियलिटी शो रेडिज की भी जज हैं । अब ये सब को लेकर हर जगह एक्ट्रेस ने चर्चा में आ रही है ।
