बॉलीवुड जगतके एक्टर और एक्ट्रेस की ख़बर आप सब जान पा रहे हैं । अब इस वीडियो में आप सब बेहद कुछ दिखने वाले है । बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और सिंगर एपी ढीलो के बीच कॉन्सर्ट में स्टेज पर किस कांड की बायरल रिल और तस्वीरें तो आप सभीने अब तक देख लिए होंगे । एपी ढीलो के कॉन्सर्ट में हॉटनेस का तड़का लगाने से लेकर अपने ही बॉयफ्रेंड बीर के सामने सिंगर संग रोमांटिक हुई तारा अब इंटरनेट पर छाई हुई है । गर्लफ्रेंड को सिंगर संग इश्क लड़ाता देख कर बीर ने कुछ ऐसे करा जिसको लेकर अब खबर आई हुई है । वीर के गुस्से और जलन से भर गए । उनके गुस्से और रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । एक्टर की ऐसी रिएक्शन दिखे जाने पर अब यूजर्स अलग अलग कमेंट कर रहे हैं । कोई एक्टर को सलाह देने की कोशिश कर रहा है तो कोई कुछ बोल रहा है ।

लेकिन किस कांड के बाद कैसा हे तारा सुतारिया और बीर पहाड़िया का रिश्ता ? या फिर गुस्ताएं बीर ने किया तारा से ब्रेकअप । अब आप तारा और बीर का रिश्ता कैसे है और अब उनका रिश्ता को लेकर बात आ रही है । बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया 26 दिसंबर को मुंबई में हुए सिंगर एपी ढीलो की कॉन्सर्ट के बाद से ही खबरों में छाई हुई हैं । कॉन्सर्ट में अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर बीर पहाड़िया के सामने स्टेज पर पहुंची तारा को सिंगर एपी ढीलो ने पहले स्टेज पर इनवाइट किया । और फिर एक्ट्रेस संग लाखों की भीड़ के सामने रोमांटिक होते हुए नजर आई हैं । और गले लगाकर किस भी करते हुए नजर आ रहे हैं ।
ये दोनों की नजदीकी केमेस्ट्री के साथ साथ किस करना ये सब काम लोगों के होश उड़ा दिए । सरे आम बॉयफ्रेंड के सामने सिंगर के बाहों में एक्ट्रेस को झूमता हुए दिख रहा था । दोनों की ब्रेकअप के रमर्स के साथ साथ बीर के नाराज होने की दाबे सुनने को मिल रहा है । वायरल होती खबरों के मुताबिक बीर किस कांड के बाद से ही अपनी गर्लफ्रेंड तारा से नाराज है और जल्द ही ब्रेकअप भी होने वाला है । अब ये सब खबरें सामने आ रही है । बेहत जल्द ये जोड़ी शादी के बंधन में बंधने वाले थे । अब ये शादी होगा या नहीं इस बात को लेकर अब खबर आ रही है ।अब ये शादी कैंसिल होने की चांस भी आई है ।

लेकिन सच तो ये है कि बीर अपनी गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया से ना ही नाराज हे ना ब्रेकअप करने वाली हैं । अब बीर और तारा की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । आप देख सकते हैं कि एपी ढीलो के कॉन्सर्ट के ठीक एक दिन बाद साथ में दिखे तारा और बीर । दोनों प्यार में खोए हुए और एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं । दोनों के चेहरे पर खुशी थी और बीर को दिखे तो उनके चेहरे पर खुशी ही दिख रहा था । दोनों ने बेहत मजे किए और पोज देते हुए तसबीर भी उठाए हैं । और ये सब बात जो आ रही है ये सब झूठ है ।
