रिजर्व डे पर यदि IPL का फाइनल मुकाबला नही हुआ, तो इस टीम को ट्रॉफी का विजेता घोषित करेगी BCCI
BCCI: गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला आईपीएल 2023 का आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। वही पूरी संभावना है कि, अब यह मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा इसकी वजह से क्रिकेट फैंस काफी निराश भी दिखाई दिए हैं, क्योंकि यह काफी रोमांचक मुकाबला होने वाला था हालांकि बीसीसीआई ने फैंस के लिए खुशखबरी जरूर रखी है।
बीसीसीआई का बड़ा फेसला
बीसीसीआई द्वारा बताया गया कि बारिश की वजह से जो मैच 28 तारीख को नहीं हो पाया है, वह 29 मई को रिजर्व डे के दिन रखा गया है। अगर 28 मई को मैं संभव नहीं हुआ है तो 29 मई को ऐसा खेला जाएगा लेकिन आशंका है कि, 29 मई को भी यदि तेज बारिश होती है तो फिर फाइनल को रद्द करने के अलावा दूसरा तरीका नहीं होगा।
29 मई को यदि यह मुकाबला नहीं हो पाया तो, इसे इसी दिन खत्म किया जाएगा। इसके लिए पांच 5 ओवर खेले जाएंगे और यदि 5 ओव्वर नहीं खेल पाए तो फिर उसके बाद एक सुपर ओवर होगा, लेकिन यदि सुपर ओवर भी नहीं खेल पाए तो अंक तालिका में जो टीम ज्यादा अंकों के साथ ऊपर है, उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात की टीम 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है और चेन्नई इस समय 17 अंकों के साथ मौजूद है। इसलिए इस मैच को, इस टीम को ट्रॉफी का विजेता घोषित करेगी। इस तरह से गुजरात की टीम यह ख़िताब अपने नाम कर लेगी।
सीजन में दोनों टीमें अब तक दो बार एकदूसरे से भिड़ी हैं। सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात जीती थी जबकि पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई ने जीत हासिल की थी।